UPSC CDS 1 Recruitment 2025: यूपीएससी सीडीएस 1 नोटिफिकेशन जारी, 451 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

UPSC CDS 1 Recruitment 2025: संघ लोक सेवा [UPSC] द्वारा Combined Defense Service (CDS 1) भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 451 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। UPSC CDS 1 Recruitment 2025 से सम्बंधित अधिक जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

UPSC CDS 1 Recruitment 2025 Overview

Organization NameUPSC
Post nameCombined defence service (CDS – I)
Total posts451 Posts
Post TypeDefence Vacancy
Application last date30/12/2025
Exam date12/04/2026
Selection ProcessWritten test & SSB
Official sitehttp://upsc.gov.in

UPSC CDS 1 Vacancy 2025 Details

विभाग का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
Indian Military Academy (IMA)100ग्रेजुएशन अध्ययनरत या उत्तीर्ण
Indian Naval Academy (INA)26इंजीनियरिंग अध्ययनरत या उत्तीर्ण
Air Force32ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिग्री
Officers Training Academy (OTA)293ग्रेजुएशन अध्ययनरत या उत्तीर्ण
कुल पद451 पद

UPSC CDS 1 Recruitment 2025 Age Limit

पद अनुसार आयुसीमा निचे टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2027 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रैहगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद / अकादमीआयु सीमा
IMA / INA19 से 24 वर्ष
AFA (सामान्य)20 से 24 वर्ष
OTA (SSC पुरुष / SSC महिला नॉन-टेक्निकल)19 से 25 वर्ष

UPSC CDS 1 Vacancy 2025 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि11/12/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि11/12/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि31/12/2025 up to 06:00 PM
परीक्षा तिथि13 अप्रैल 2025

UPSC CDS 1 Recruitment 2025 Application Fees

जनरल/ ओबीसी वर्ग के लिएRs. 200/-
SC/ST वर्ग के लिएRs. 0/-
सभी वर्ग की महिला आवेदकों को लिएRs. 0/-

UPSC CDS 1 Vacancy 2025 Selection Process

UPSC CDS 1 Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

Process to apply for UPSC CDS 1 Recruitment 2025?

  • UPSC एग्जाम के लिए ONE Time Registration (OTR) करे, यदि पहले से रजिस्ट्रेशन है तो लॉगिन करके इस भर्ती के लिए आवेदन करे।
  • सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
  • अब UPSC CDS 1 Notification 2025 की लिंक पर क्लिक करे।

UPSC CDS 1 Vacancy 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official SiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MPRSB Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment