Rajasthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और ड्राइवर के पदों पर भर्ती

Rajasthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी और समतुल्य पद) और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 5728 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। Rajasthan High Court Recruitment 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

Rajasthan High Court Recruitment 2025 Details

  • क्लास IV (चपरासी) – कुल 5670 पद
संस्था का नामकुल पद
राजस्थान उच्च न्यायालय244
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी (RSJA)18
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA)16
जिला न्यायालय (गैर-टीएसपी क्षेत्र)4784
जिला न्यायालय (टीएसपी क्षेत्र)237
DLSA + TLSC + PLA (गैर-टीएसपी क्षेत्र)348
DLSA + TLSC + PLA (टीएसपी क्षेत्र)23
  • चालक एवं ड्राइवर – कुल 58 पद
पद का नामकुल पद
चालक (Chauffeur)27
ड्राइवर (Driver)31

सैलरी

पद का नाममासिक वेतन (रु.)
क्लास IV (चपरासी)17,700 – 56,200 प्रति माह
चालक एवं ड्राइवर20,800 – 65,900 प्रति माह

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामयोग्यता
क्लास IV (चपरासी)10वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) – देवनागरी लिपि का ज्ञान – राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
चालक (Chauffeur) & ड्राइवर (Driver)12वीं पास – LMV ड्राइविंग लाइसेंस – 3 वर्ष का अनुभव

आयुसीमा

Rajasthan High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01/01/2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Latest Post
MP Transport SI Recruitment 2025
HVF Recruitment 2025
MP NSCBMC Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

प्रक्रिया का नामक्लास IV (चपरासी) पद के लिएचालक एवं ड्राइवर पद के लिए
आवेदन प्रारंभ तिथि27 जून 202518 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि26 जुलाई 2025 शाम 05:00 बजे तक07 जुलाई 2025 शाम 05:00 बजे तक
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि27 जुलाई 202508 जुलाई 2025

आवेदन फीस

श्रेणीक्लास IV (चपरासी) शुल्कचालक एवं ड्राइवर शुल्क
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य650 /-750 /-
ओबीसी (NCL) / ईडब्ल्यूएस550 /-600 /-
एससी / एसटी450 /-450 /-
दिव्यांग उम्मीदवार0 /-

चयन प्रक्रिया

पद का नामचयन प्रक्रिया
क्लास IV (चपरासी)लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू), मेरिट
चालक एवं ड्राइवरलिखित परीक्षा, जॉब टेस्ट, व्यक्तिगत साक्षात्कार (इंटरव्यू), मेरिट

Rajasthan High Court Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको Rajasthan High Court की ऑफिसियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दी गई Recruitment लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करे।
  • जैसे ही आप इस भर्ती के लिंक पर क्लिक करेंगे आपको ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Official Notificationक्लास IV (चपरासी) | चालक एवं ड्राइवर
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment