Rajasthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी और समतुल्य पद) और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 5728 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। Rajasthan High Court Recruitment 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।
Rajasthan High Court Recruitment 2025 Details
क्लास IV (चपरासी) – कुल 5670 पद
संस्था का नाम
कुल पद
राजस्थान उच्च न्यायालय
244
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी (RSJA)
18
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA)
16
जिला न्यायालय (गैर-टीएसपी क्षेत्र)
4784
जिला न्यायालय (टीएसपी क्षेत्र)
237
DLSA + TLSC + PLA (गैर-टीएसपी क्षेत्र)
348
DLSA + TLSC + PLA (टीएसपी क्षेत्र)
23
चालक एवं ड्राइवर – कुल 58 पद
पद का नाम
कुल पद
चालक (Chauffeur)
27
ड्राइवर (Driver)
31
सैलरी
पद का नाम
मासिक वेतन (रु.)
क्लास IV (चपरासी)
17,700 – 56,200 प्रति माह
चालक एवं ड्राइवर
20,800 – 65,900 प्रति माह
शैक्षणिक योग्यता
पद का नाम
योग्यता
क्लास IV (चपरासी)
10वीं पास (मान्यता प्राप्त बोर्ड से) – देवनागरी लिपि का ज्ञान – राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
चालक (Chauffeur) & ड्राइवर (Driver)
12वीं पास – LMV ड्राइविंग लाइसेंस – 3 वर्ष का अनुभव
आयुसीमा
Rajasthan High Court Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01/01/2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।