MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा, 13000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025: म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए योग्य आवेदक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP Primary Teacher Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 जुलाई 2025 से स्वीकार किये जायेंगे। MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन, जनजाति कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 की नियमपुस्तिका जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदक अंतिम तिथि 01 अगस्त 2025 तक MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • पद का नाम: प्राथमिक शिक्षक
  • स्कूल शिक्षा विभाग में कुल रिक्त पद: 13089
  • पद की श्रेणी: तृतीय श्रेणी

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत रिक्त पद:

पद कोडपद का नामपद संख्या
1प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग)4060
2प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग)4440
3प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – बैकलॉग पद798
4प्राथमिक शिक्षक (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – बैकलॉग पद852
कुल पद10150 पद

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत रिक्त पद:

पद कोडपद का नामपद संख्या
5प्राथमिक शिक्षक विज्ञान (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती-बैकलॉग543
6प्राथमिक शिक्षक विज्ञान (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती-बैकलॉग544
7प्राथमिक शिक्षक विज्ञान (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती164
8प्राथमिक शिक्षक विज्ञान (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती165
9प्राथमिक शिक्षक (अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती761
10प्राथमिक शिक्षक (गैर अतिथि शिक्षक प्रवर्ग) – सीधी भर्ती762
कुल पद2939 पद

सैलरी

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 के तहत चयनित आवेदक को प्रतिमाह 25300 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा महंगाई भत्ता अलग से दिया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 को निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ उत्तीर्ण एवं
  • कम से कम 50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समक्षक तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समक्षक अथवा
  • कम से कम 50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समक्षक तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा
  • कम से कम 50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समक्षक तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बीएलएड) अथवा
  • कम से कम 50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समक्षक तथा शिक्षा शास्त्र में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा
  • स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समक्षक
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/दिव्यांग) को शैक्षणिक योग्यता में 5% अंको की छूट रहेगी।

आयुसीमा

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमो के अनुसार अलग से छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
श्रेणीअधिकतम आयु सीमा (सामान्य)अधिकतम आयु सीमा (यदि 200 दिन से अधिक अति‍थि शिक्षक रहे हों)
पुरुष आवेदक (अनारक्षित वर्ग)40 वर्ष49 वर्ष
मध्यप्रदेश की मूल/स्थानीय निवासी महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग)45 वर्ष54 वर्ष
पुरुष/महिला (म.प्र. शासन के निगम, मंडल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी एवं नगर सैनिक)45 वर्ष
पुरुष/महिला (म.प्र. के आरक्षित वर्ग – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग)45 वर्ष54 वर्ष
मध्यप्रदेश के मूल/स्थानीय निवासी दिव्यांगजन आवेदक45 वर्ष54 वर्ष

आवेदन फीस

सामान्य वर्ग के लिए₹ 500/-
एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्लूएस/ दिव्यांग वर्ग के लिए₹ 250/-
  • आवेदकों को 60 रूपये एमपी ऑनलाइन कीओस्क शुल्क भी देना होगा और सिटीजन यूजर से लॉगिन करके फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रूपये देना होगा।

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, मेरिट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

विषयप्रश्नो की संख्याकुल अंक
हिंदी भाषा1515
अंग्रेजी भाषा1515
गणित2020
विज्ञान3030
सामाजिक विज्ञान2020
कुल100100

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि18/07/2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि01/08/2025
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि18/07/2025 से 06/08/2025 तक
संभावित परीक्षा की तिथि31 अगस्त 2025 से प्रारम्भ

MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर “मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025” की लिंक पर क्लिक करना है।
  3. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपने सामने एमपी ऑनलाइन एमपीईएसबी का पेज ओपन होगा।
  4. यहाँ पर आपको प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  5. फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
  6. इस तरह आप आसानी से MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online18 जुलाई से आवेदन करे
Official NotificationClick Here
MPESB WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
IIT Indore Vacancy 2025
MP ESIC Recruitment 2025
Navy INCET Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment