MPPTCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 633 पदों पर होगा चयन

MPPTCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन AE, JE, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट, आदि विभिन्न पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MPPTCL Recruitment 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MPPTCL Recruitment 2025 Overivew

विभाग का नाममध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPPTCL)
कुल पद633
भर्ती वर्ष2025
पदों के नामAE, JE, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट, आदि
भर्ती का प्रकारसीधी भर्ती

MPPTCL Recruitment 2025 Details

पद का नामपदों की संख्या
सहायक अभियंता (AE) – ट्रांसमिशन63
विधि अधिकारी (Law Officer)1
कनिष्ठ अभियंता (JE) – ट्रांसमिशन247
कनिष्ठ अभियंता (JE) – सिविल12
लाइन अटेंडेंट (Line Attendant)67
सबस्टेशन अटेंडेंट229
सर्वेयर अटेंडेंट14

Salary

पदवेतनमान (₹ प्रति माह)
सहायक अभियंता (AE)56100-177500/-
विधि अधिकारी (Law Officer)56100-177500/-
कनिष्ठ अभियंता (JE)32800-136000/-
लाइन/सबस्टेशन अटेंडेंट19500– 62000/-

Educational Qualification

पदन्यूनतम योग्यता
सहायक अभियंता (AE) (Transmission)B.E./B.Tech (Electrical)
विधि अधिकारी (Law Officer)LLB
कनिष्ठ अभियंता (JE) (Transmission/Civil)डिप्लोमा / B.E./B.Tech (सम्बंधित शाखा)
लाइन/सबस्टेशन/सर्वेयर अटेंडेंटITI/डिप्लोमा

Age Limit

पद के वर्ग अनुसार आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जएतगी। मध्य प्रदेश के मूल निवासी और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
क्लास II पद (AE, LO)21 वर्ष40 वर्ष
क्लास III/IV पद18 वर्ष40 वर्ष

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि14/07/2025
इंटरव्यू तिथि10/08/2025

Application Fees

वर्गशुल्क (₹)
सामान्य/ओबीसी/EWS वर्ग के लिए₹1200
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (MP) वर्ग के लिए₹600

Selection Process

इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक परीक्षा (जहां लागू हो), दस्तावेज सत्यापन (DV), और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।

MPPTCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको MADHYA PRADESH POWER TRANSMISSION COMPANY LTD. – PTCL Recruitment के सामने दिखाई दे रहे Apply बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 2: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Not Registered? Create account पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना है और यदि आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन किया है तो डायरेक्ट लॉगिन करना है।
  • स्टेप 3: जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिस पर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है।
  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको Current Recruitment पर क्लिक करके MADHYA PRADESH POWER TRANSMISSION COMPANY LTD. – PTCL Recruitment के सामने दिए गए Apply बटन पर फिर से क्लिक करना है और अपने दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म की पेमेंट करनी है। इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website
Latest Post
MP TFRI Recruitment 2025
Vanya Recruitment 2025
RVI Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment