MPPTCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन AE, JE, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट, आदि विभिन्न पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MPPTCL Recruitment 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।
MPPTCL Recruitment 2025 Overivew
विभाग का नाम
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPPTCL)
कुल पद
633
भर्ती वर्ष
2025
पदों के नाम
AE, JE, लाइन अटेंडेंट, सबस्टेशन अटेंडेंट, आदि
भर्ती का प्रकार
सीधी भर्ती
MPPTCL Recruitment 2025 Details
पद का नाम
पदों की संख्या
सहायक अभियंता (AE) – ट्रांसमिशन
63
विधि अधिकारी (Law Officer)
1
कनिष्ठ अभियंता (JE) – ट्रांसमिशन
247
कनिष्ठ अभियंता (JE) – सिविल
12
लाइन अटेंडेंट (Line Attendant)
67
सबस्टेशन अटेंडेंट
229
सर्वेयर अटेंडेंट
14
Salary
पद
वेतनमान (₹ प्रति माह)
सहायक अभियंता (AE)
56100-177500/-
विधि अधिकारी (Law Officer)
56100-177500/-
कनिष्ठ अभियंता (JE)
32800-136000/-
लाइन/सबस्टेशन अटेंडेंट
19500– 62000/-
Educational Qualification
पद
न्यूनतम योग्यता
सहायक अभियंता (AE) (Transmission)
B.E./B.Tech (Electrical)
विधि अधिकारी (Law Officer)
LLB
कनिष्ठ अभियंता (JE) (Transmission/Civil)
डिप्लोमा / B.E./B.Tech (सम्बंधित शाखा)
लाइन/सबस्टेशन/सर्वेयर अटेंडेंट
ITI/डिप्लोमा
Age Limit
पद के वर्ग अनुसार आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जएतगी। मध्य प्रदेश के मूल निवासी और आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक परीक्षा (जहां लागू हो), दस्तावेज सत्यापन (DV), और चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।
MPPTCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको MADHYA PRADESH POWER TRANSMISSION COMPANY LTD. – PTCL Recruitment के सामने दिखाई दे रहे Apply बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Not Registered? Create account पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना है और यदि आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन किया है तो डायरेक्ट लॉगिन करना है।
स्टेप 3: जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिस पर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको Current Recruitment पर क्लिक करके MADHYA PRADESH POWER TRANSMISSION COMPANY LTD. – PTCL Recruitment के सामने दिए गए Apply बटन पर फिर से क्लिक करना है और अपने दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म की पेमेंट करनी है। इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।