KVS Chhatarpur Recruitment 2025: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय छतरपुर, मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP PM Shri KV Chhatarpur द्वारा आवेदकों का चयन TGT, आत्मरक्षा प्रशिक्षक और ATL इंस्ट्रक्टर के पदों पर किया जायेगा। MP KVS Chhatarpur Recruitment 2025 के लिए आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
KVS Chhatarpur Recruitment 2025 Details in Hindi
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|
प्रशिक्षक शिक्षक (टीजीटी)-(अंग्रेजी) | संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण और बीएड उत्तीर्ण। |
आत्मरक्षा प्रशिक्षक | संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/डिग्री/स्नातक, कराटे, ताइक्वांडो या जूडो जैसे खेलों में प्रमाणित ट्रेनर, राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व (यदि लागू), अंग्रेजी एवं हिंदी में दक्षता, कंप्यूटर/आईसीटी का ज्ञान आवश्यक है, महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। |
ATL इंस्ट्रक्टर | बी.ई./बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव |
Interview Date
सभी पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 28 अगस्त 2025 को किया जायेगा।
Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Important Dates
Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
Selection Process
MP KVS Chhatarpur Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for KVS Chhatarpur Recruitment 2025?
- सबसे पहले आपको MP KVS Chhatarpur की ऑफिसियल वेबसाइट https://chhattarpur.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Whats New टेब में Advertisement for contractual Post 2025-26 पर क्लिक करे।
- अपनी योग्यता चेक करके अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
- इंटरव्यू का स्थल: PM Shri Kendriya Vidyalaya Chhatarpur, Jabalpur Division, Opposite RTO Office, Mahoba Road Chhatarpur, Pin – 471001