MP EPCO Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

MP EPCO Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (MP EPCO) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 12 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक MP Online की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 सितम्बर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

MP EPCO Recruitment 2025 Notification

पद का नामकुल पदश्रेणीवार विवरण
सहायक वास्तुकार (Assistant Architect)032 अनारक्षित (UR), 1 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), जिनमें से 1 UR PwD हेतु आरक्षित
सहायक अभियंता (Assistant Engineer)021 अनारक्षित (UR), 1 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
सहायक वैज्ञानिक अधिकारी (Assistant Scientific Officer)032 अनारक्षित (UR), 1 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), जिनमें से 1 UR PwD हेतु आरक्षित
वरिष्ठ वास्तुकार (Senior Architect)01 (UR)
अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer)01 (UR)
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Senior Scientific Officer)01 (UR)
लेखापाल (Accountant)01 (UR)

Educational Qualification & Salary

पद का नामशैक्षणिक योग्यतावेतनमान / वेतन
सहायक वास्तुकार (Assistant Architect)आर्किटेक्चर में डिग्रीलेवल 12 (₹56,100 – ₹1,77,500)
सहायक अभियंता (Assistant Engineer)सिविल इंजीनियरिंग में डिग्रीलेवल 12 (₹56,100 – ₹1,77,500)
सहायक वैज्ञानिक अधिकारी (Assistant Scientific Officer)PhD पर्यावरण संबंधित विषयों में और 2 शोध-पत्र प्रकाशित या परास्नातक (PG) 60% अंकों सहित + 5 वर्ष अनुभवलेवल 12 (₹56,100 – ₹1,77,500)
वरिष्ठ वास्तुकार (Senior Architect)आर्किटेक्चर में डिग्री + न्यूनतम 16 वर्ष का अनुभवलेवल 14 (₹79,900 – ₹2,11,700) या संविदा वेतन ₹1,20,000
अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer)सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री + न्यूनतम 16 वर्ष का अनुभवलेवल 14 (₹79,900 – ₹2,11,700) या संविदा वेतन ₹1,20,000
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (Senior Scientific Officer)न्यूनतम 16 वर्ष सेवा अनुभव + सहायक वैज्ञानिक अधिकारी हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यतालेवल 14 (₹79,900 – ₹2,11,700) या संविदा वेतन ₹1,20,000
लेखापाल (Accountant)बी.कॉम. उत्तीर्ण + न्यूनतम 16 वर्ष सेवा अनुभव, अधिमानतः ICAI चार्टर्ड अकाउंटेंट उत्तीर्णलेवल 12 (₹56,100 – ₹1,77,500) या संविदा वेतन ₹85,000

Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष
आयुसीमा की गणना01 जनवरी 2025
आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि08/09/2025
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि08/09/2025
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि30/09/2025
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि03/10/2025

Application Fees

आवेदकों को एमपी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Selection Process

इस भर्ती में आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

MP EPCO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको MADHYA PRADESH EPCO के सामने दिखाई दे रहे Apply बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 2: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Not Registered? Create account पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना है और यदि आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन किया है तो डायरेक्ट लॉगिन करना है।

स्टेप 3: जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिस पर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है। जैसा कि निचे वीडियो में बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको Current Recruitment पर क्लिक करके MP EPCO के सामने दिए गए Apply बटन पर फिर से क्लिक करना है और अपने दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म की पेमेंट करनी है। इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online08 सितम्बर से आवेदन करे
Official NotifiationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
RPSC JLO Recruitment 2025
Bhopal KVS Recruitment 2025
MP Excise Constable Exam 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment