KVS SECL Jabalpur Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय जबलपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 18 सितम्बर को होगा इंटरव्यू

KVS SECL Jabalpur Recruitment 2025: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय SECLनौरोजाबाद जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। KVS SECL Jabalpur द्वारा आवेदकों का चयन शिक्षक, कंकाउंसलर, योग शिक्षक और नर्स जैसे विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

KVS SECL Jabalpur Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (रसायन/ अर्थशास्त्र)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बीएड डिग्री।
स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (कार्य शिक्षा)संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री।
प्राथमिक शिक्षक12th कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण साथ ही डीएड परीक्षा उत्तीर्ण।
स्पोर्ट्स कोचशारीरिक शिक्षा में स्नातक या सम्बंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा उपाधि।
एजुकेशन काउंसलरबीए/ बीएससी (मनोविज्ञान) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि08/09/2025
इंटरव्यू तिथि18/09/2025 सुबह 9 बजे से

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

KVS SECL Jabalpur Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for KVS SECL Jabalpur Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको MP KV Jabalpur की ऑफिसियल वेबसाइट https://no2jabalpurgcf.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for Contractual Teachers for session 2025-26 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Google Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में जानकारी भरे।
  • आवेदकों को तय तिथि पर नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू में शामिल होना है।
  • आवेदन फॉर्म भजने का पता: Kendriya Vidyalaya, SECL Naurozabad, Umaria, Jabalpur Area, Opposite GM Complex Pin Code -484555

महत्वपूर्ण लिंक्स

Google LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment