MP Police Constable Selection Process 2025: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया, सिलेबस, सम्पूर्ण जानकारी

MP Police Constable Selection Process 2025: म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 से किया जायेगा। इस भर्ती के तहत 7500 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।

MP Police Constable Selection Process 2025

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा. शारीरिक दक्षता परिक्षण, दस्तावेज परिक्षण, और मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। आगे विस्तार से परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • केवल वही अभ्यर्थी चयन हेतु पात्र होंगे जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के साथ-साथ मूल प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में भी सफल होंगे।
  • चयन सूची (Merit List) लिखित परीक्षा तथा जहाँ लागू हो वहाँ शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी।
  • सबसे पहले अनारक्षित (General) श्रेणी की सूची बनेगी। इसमें आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जिन्होंने बिना किसी छूट के अनारक्षित कट-ऑफ अंक प्राप्त किए हैं।
  • इसके बाद अनारक्षित महिलाओं और अनारक्षित भूतपूर्व सैनिकों के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू होगा। योग्य उम्मीदवार न मिलने पर इन पदों को ओपन वर्ग से भरा जाएगा।
  • शेष पदों के लिए SC/ST/OBC/EWS की अलग-अलग सूचियाँ बनाई जाएँगी और उनमें भी महिलाओं, होमगार्ड सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा।
  • यदि किसी श्रेणी में पहले से ही निर्धारित प्रतिशत (महिला 35%, होमगार्ड सैनिक 15%, भूतपूर्व सैनिक 10%) ओपन मेरिट में पूरे हो जाते हैं, तो अलग से आरक्षण लागू नहीं होगा।
  • समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता आयु के आधार पर तय होगी। अधिक आयु वाला अभ्यर्थी वरीयता सूची में ऊपर रखा जाएगा।
  • सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक सी-3-9/2016/1-3 दिनांक 10.10.2016 के अनुसार, उपलब्ध पदों की संख्या के 15% अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची बनाई जाएगी। यह सूची परिणाम घोषित होने से एक वर्ष या अगली परीक्षा के परिणाम घोषित होने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी। रिक्त पदों की पूर्ति इसी प्रतीक्षा सूची से की जाएगी।

प्रमाण पत्र सत्यापन – यह प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित चयन समितियों के माध्यम से, शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद की जाएगी।

नियम

  • सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित फोटो कॉपी और मूल दस्तावेज़ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • बिना सत्यापित दस्तावेज़ मान्य नहीं होंगे।
  • आवेदन पत्र भरते समय प्रमाण पत्रों का परीक्षण नहीं किया जाता है, इसलिए लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम प्रावधिक (Provisional) माना जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • जन्म प्रमाण पत्र / हाई स्कूल या इंटर (10+2) की अंक सूची।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC-Non Creamy Layer/EWS) के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में जाति एवं निवास (Domicile) प्रमाण पत्र।
  • नगर सैनिक/नगर सेना अभ्यर्थियों के लिए – कम से कम 3 वर्ष की सेवा का प्रमाण पत्र।
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए – सेवा प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र।
  • वर्तमान में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए – नियोक्ता द्वारा जारी सेवा प्रमाण पत्र।
  • अंतरजातीय विवाह या वीरता पुरस्कार से संबंधित प्रमाण पत्र (जहाँ लागू हो)।
  • विवाहित अभ्यर्थियों के लिए – बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र।
  • यात्रा भत्ता हेतु SC/ST/OBC उम्मीदवार – बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति।

MP Police Constable Exam Pattern 2025

(1) प्रथम चरण लिखित परीक्षा –

  • प्रश्न पत्र हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगा।

(2) द्वितीय चरण परीक्षा योजना –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) आयोजित किया जाएगा।

(1) प्रथम चरण परीक्षा योजना (आरक्षक – GD)

i. लिखित परीक्षा (MCQ):

  • अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न: 100
  • अंक योजना:
    1. अधिकतम अंक – 100
    2. प्रत्येक सही उत्तर पर +1 अंक दिया जाएगा।
    3. गलत उत्तर या बिना प्रयास किए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
  • प्रश्न पत्र का विभाजन:
    1. सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान – 40 अंक
    2. बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि – 30 अंक
    3. विज्ञान एवं सरल अंकगणित – 30 अंक
  • चयन प्रक्रिया:
    प्रत्येक वर्ग (Vertical Category) के लिए उपलब्ध पदों के अनुपात में 7 गुना अभ्यर्थियों को कट-ऑफ अंक के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
    विशेष सशस्त्र बल एवं विशेष सशस्त्र रिजर्व बल को छोड़कर सभी के लिए एक समान कट-ऑफ निर्धारित होगा।
    क्षैतिज वर्ग (Horizontal Category) के लिए अलग से कट-ऑफ निर्धारित नहीं किया जाएगा।

(2) द्वितीय चरण परीक्षा योजना (आरक्षक – GD)

  • इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) होगा।
  • इस परीक्षा के अंक प्रथम चरण (लिखित परीक्षा) के अंकों में जोड़कर अंतिम वरीयता सूची तैयार की जाएगी।

(3) शारीरिक दक्षता परीक्षण

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन पुलिस महानिदेशक द्वारा गठित चयन समिति की देखरेख में किया जाएगा।
  2. अंक वितरण “अनुसूची – 1” के अनुसार होगा।
  3. प्रथम चरण लिखित परीक्षा के कट-ऑफ अंक के आधार पर पदों की संख्या से 7 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
  4. यदि कट-ऑफ के बराबर अंक प्राप्त करने वाले अधिक अभ्यर्थी हैं, तो उन्हें भी शामिल किया जाएगा, भले ही संख्या 7 गुना से अधिक हो जाए।
  5. समिति द्वारा निर्धारित शारीरिक योग्यता संबंधी तथ्य अंतिम होंगे और इनमें कोई बदलाव नहीं होगा।
  6. शारीरिक दक्षता परीक्षण में न्यूनतम 30% अंक (100 में से 30) प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  7. प्रथम चरण की कट-ऑफ को न्यूनतम पात्रता अंक माना जाएगा।

(4) शारीरिक मापदंड परीक्षण

i. केवल विशेष सशस्त्र बल (विशेष सशस्त्र बल नियम 1973 के अनुसार):

वर्गऊँचाईसीना (बिना फुलाए)सीना (फुलाकर)
सामान्य / ओबीसी पुरुष168 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊँ157 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
मराठा / एससी / एसटी165 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.

ii. अन्य सभी संवर्ग (विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर):

वर्गऊँचाईसीना (बिना फुलाए)सीना (फुलाकर)
सभी वर्ग (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष168 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
महिलाएँ155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
अनुसूचित जनजाति पुरुष160 से.मी.76 से.मी.81 से.मी.
अनुसूचित जनजाति महिलाएँ155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं

iii. अन्य नियम:

  • यदि सीने का माप न्यूनतम मानक से अधिक है, तो उसे कम से कम 5 से.मी. फुलाना अनिवार्य होगा।
  • शारीरिक मापदंडों में किसी भी स्तर पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

(5) चिकित्सा परीक्षण (Medical Standards)

निम्नलिखित परीक्षण जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा किए जाएंगे –

i. कद का माप (Height Measurement)

  • सभी अभ्यर्थियों की ऊँचाई निर्धारित मानकों के अनुसार मापी जाएगी।

ii. सीने का माप (केवल पुरुषों के लिए)

  • सीने का सामान्य माप और फुलाने पर माप निर्धारित मानकों के अनुसार लिया जाएगा।

iii. दृष्टि परीक्षण (Vision Test)

  • अभ्यर्थी को कोई नेत्र रोग/विकार नहीं होना चाहिए।
  • बिना चश्मे (Unaided Vision) की दृष्टि क्षमता पहली आँख के लिए 6/9 से कम और दूसरी आँख के लिए 6/12 से कम नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी को रंगों की पहचान (Colour Vision) करने में सक्षम होना चाहिए, जिसका परीक्षण Ishihara Plates के माध्यम से किया जाएगा।

iv. शारीरिक संरचना परीक्षण

  • Knock-Knee (घुटनों का टकराना) और Flat Foot (चपटा पैर) नहीं होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का शरीर किसी भी प्रकार से विकलांग/अपंग नहीं होना चाहिए।

चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया

  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभ्यर्थियों का परीक्षण जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय चिकित्सा बोर्ड से कराया जाएगा।
  • यदि किसी अभ्यर्थी को पुलिस सेवा हेतु अयोग्य घोषित किया जाता है और वह असंतुष्ट रहता है, तो वह संभागीय स्तर चिकित्सा बोर्ड के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेगा।
  • जिला एवं संभागीय बोर्ड की राय में अंतर होने पर, विभाग द्वारा राज्य स्तरीय चिकित्सा बोर्ड से पुनः परीक्षण कराया जाएगा।
  • प्रत्येक स्तर पर चिकित्सा परीक्षण के समय, एक नामांकित राजपत्रित पुलिस अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • चिकित्सा परीक्षण की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
MPESB WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment