MP Rojgar Mela Bhopal 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 19 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से किया जायेगा। युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन आई.ए.एस. यूनिवर्सिटी रातीबड़, भोपाल पर होगा। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) में 15 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होगी।

MP Rojgar Mela Bhopal 2025 Details
जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 19 सितंबर 2025 को प्रातः 11.00 बजे से आई.ए.एस. यूनिवर्सिटी रातीबड़, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 15 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी।
उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 19 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी।
साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। जिला रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, नवभारत फोर्टीलाईजर, एन.आई.आई.टी,युनो प्रा., मेन रिल ग्लोबल, फिडम एम्पलायबिलिटी अकाडमी,नीवा हेल्थ लाईफ इंश्योंरेंस, शिव शक्ति, स्विीगी प्रा.लि भोपाल,यूनिवर्सल प्रा.,पुखराज हेल्थ, लघु वित्त एवं इंडो नौकरी डांट कॉम कंपनियां सम्मिलित होंगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।