IIITM Gwalior Recruitment 2025: IIITM ग्वालियर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से करे आवेदन

IIITM Gwalior Recruitment 2025: अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सुचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM), ग्वालियर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

IIITM Gwalior Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
रजिस्ट्रार (Registrar)01स्नातकोत्तर (55% अंक)
उप-रजिस्ट्रार (Deputy Registrar)01स्नातकोत्तर (55% अंक)
वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (Sr. Technical Officer)01एम.ई./एम.टेक (CSE/IT) + 5 वर्ष अनुभव या बी.ई./बी.टेक/एमसीए (प्रथम श्रेणी) + 8 वर्ष अनुभव
तकनीकी अधिकारी (Technical Officer)01बी.ई./बी.टेक/एम.एससी (CS/IT)/एमसीए (प्रथम श्रेणी) + 8 वर्ष अनुभव या एम.ई./एम.टेक (प्रथम श्रेणी) + 5 वर्ष अनुभव
सहायक रजिस्ट्रार (कानूनी) (Assistant Registrar – Legal)01स्नातकोत्तर (55% अंक) + विधि स्नातक/स्नातकोत्तर (Law Degree आवश्यक)

सैलरी

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह L10 से L14 लेवल के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयुसीमा

IIITM Gwalior Recruitment 2025 के लिए 13 अक्टूबर 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी करने की तिथि15/09/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि16/09/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि13/10/2025

आवेदन फीस

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर द्वारा Director ABVIIITM Gwalior के नाम से चालू खाता संख्या 945210110000969, IFSC कोड BKID0009462 में जमा करना होगा या फिर Director, ABV-IIITM Gwalior के पक्ष में ग्वालियर पर देय डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनाकर जमा करना होगा, साथ ही भुगतान का प्रमाण और विवरण आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य (General) / ओबीसी (OBC) / ईडब्ल्यूएस (EWS)₹1000 /-
एससी (SC) / एसटी (ST) / दिव्यांग (PWD)₹500 /-

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for IIITM Gwalior Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको IIITM Gwalior की ऑफिसियल वेबसाइट https://iiitm.ac.in/index.php/en/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Recruitment के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म दिया गया है, उसे डाउनलोड करे।
  • अपनी योग्यता चेक करे यदि आप योग्य है तो आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Joint Registrar (A&A), ABV-IIITM, Morena Link Road Gwalior- 474015, Madhya Pradesh

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment