NCR Railway Apprentice Recruitment 2025: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में निकली अपरेंटिस के 1763 पदों पर भर्ती

NCR Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे भर्ती सेल, उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) द्वारा ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में 1763 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन एनसीआर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrcpryj.org/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।

NCR Railway Apprentice Recruitment 2025 Details

यूनिट का नामकुल संख्या
प्रयागराज (PRYJ) डिवीजन703
झाँसी (JHS) डिवीजन497
वर्कशॉप झाँसी235
मुख्यालय / NCR / PRYJ32
आगरा (AGC) डिवीजन296
कुल पद1763

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • साथ ही, NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई ट्रेड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
क्रमांक (S.N)नामित ट्रेड (Designated Trades)क्रमांक (S.N)नामित ट्रेड (Designated Trades)क्रमांक (S.N)नामित ट्रेड (Designated Trades)
1फिटर (Fitter)8मैकेनिक (DSL) (Mechanic-DSL)15क्रेन ऑपरेटर (Crane Operator)
2वेल्डर (G&E)9सूचना और संचार तकनीक सिस्टम मेंटेनेंस (ICT System Maintenance)16ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (Draughtsman-Civil)
3आर्मेचर वाइंडर (Armature Winder)10वायरमैन (Wireman)17स्टेनोग्राफर (अंग्रेज़ी) (Stenographer-English)
4मशीनिस्ट (Machinist)11प्लंबर (Plumber)18स्टेनोग्राफर (हिंदी) (Stenographer-Hindi)
5बढ़ई / वुड वर्क तकनीशियन (Carpenter/Wood Work Technician)12मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम (Mechanic cum Operator E&C System)19टर्नर (Turner)
6इलेक्ट्रिशियन (Electrician)13स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक (Health Sanitary Inspector)20कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)
7पेंटर (सामान्य) (Painter-General)14मल्टीमीडिया और वेब पेज डिज़ाइनर (Multimedia & Web Page Designer)21कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन (Computer Networking Technician)

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष (16 सितंबर 2025 तक)
  • आरक्षित वर्ग के उम्मदीवारों को आयुसीमा में अलग से छूट रहेगी।

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क: ₹100/- (केवल ऑनलाइन माध्यम से)
  • SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन जारी करने की तिथि18/09/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि18/09/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि17/10/2025

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for NCR Railway Apprentice Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको Railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcpryj.org/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक्स मे दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर करके, अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके उपरांत लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर करना है साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Appply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: IIITM Gwalior Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment