KVS Indore Recruitment 2025: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आई आई टी इंदौर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। KVS IIT Indore में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु संविदा आधार पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन बाल वाटिका शिक्षक और वोकेशनल टीचर के पदों पर किया जायेगा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आई आई टी इंदौर वैकंसी 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।
KVS Indore Recruitment 2025 Details
KVS Indore Recruitment 2025 के लिये आवेदकों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। विद्यालय द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 06 अक्टूबर 2025 को किया जायेगा, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। Indore KV Recruitment 2025 के अंतर्गत निकली भर्ती के पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | सैलरी |
---|---|---|
बालवाटिका शिक्षक | 50% अंको के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ नर्सरी टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा। | 21250/- प्रतिमाह |
ATL/ वोकेशनल टीचर | इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग के साथ 1 वर्ष का अनुभव | 25000/- प्रतिमाह |
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
Indore KV Recruitment Notification 2025 के अनुसार आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
KVS Indore Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको KVS IIT Indore की ऑफिसियल वेबसाइट https://iitindore.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for Contractual Interview 2025 पर क्लिक करे।
- नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।
- योग्य आवेदकों को आवेदन फॉर्म और अपने समस्त दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित होना है।
- इंटरव्यू स्थल: PM SHRI Kendriya Vidyalaya IIT Indore Khandwa Road, Simrol, District Indore, Madhya Pradesh 453552.
- Website: https://iitindore.kvs.ac.in/
- E-mail ID: [email protected]
- Phone Number: 0731-6603140
महत्वपूर्ण लिंक्स
लेटेस्ट पोस्ट: MP Chowkidar Recruitment 2025