MP EMRS Vacancy 2025: मध्य प्रदेश एकलव्य आवासीय विद्यालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP EMRS Vacancy 2025: मध्य प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चित्रकूट जिला सतना द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन नर्स, कॉउंसलर और डॉक्टर के पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश एकलव्य आवासीय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 है। MP EMRS Recruitment 2025 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

MP EMRS Vacancy 2025 Details

पद का नामपदों की संख्यासैलरी
अस्थायी नर्स (महिला)01₹29,200/-
अस्थायी काउंसलर (महिला)01₹35,400/-
अंशकालिक डॉक्टर01₹21,890/-
कुल पद03

MP EMRS Recruitment 2025 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
अस्थायी नर्स (महिला)बी.एससी. नर्सिंग (Hon./रेगुलर/पोस्ट बेसिक) + राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीयन + 2.5 वर्ष का अनुभव
अस्थायी काउंसलर (महिला)मनोविज्ञान/क्लिनिकल मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर + 1 वर्ष का गाइडेंस एवं काउंसलिंग डिप्लोमा + स्थानीय भाषा कक्षा 8 तक
अंशकालिक डॉक्टरएम.बी.बी.एस. डिग्री + मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण

MP EMRS Bharti 2025 Important Dates

आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि08/10/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि15/10/2025

MP EMRS Vacancy 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP EMRS Recruitment 2025 Selection Process

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

How to apply for MP EMRS Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको EMRS चित्रकूट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको इस भर्ती के नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करे।
  • अब अपना सीवी और दस्तावेज विभाग की निचे दी गई ईमेल आईडी पर भेजें या स्वयं जाकर विद्यालय में जमा करे, विद्यालय का पता निचे दिया गया है।
  • इंटरव्यू स्थल: Eklavya Model Residential School, Chitrakoot, Dist. Satna (M.P.)- 485334
  • Email – [email protected]

MP EMRS Recruitment 2025 Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: IPPB Executive Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment