IISER Bhopal Vacancy 2025: मध्य प्रदेश भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

IISER Bhopal Vacancy 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) भोपाल ने विभिन्न प्रोजेक्ट पोस्ट के लिए कुल 10 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 10/11/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की कॉपी विभाग के पते पर भेजना होगा। इस लेख में भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संक्षिप्त रूप में दी गयी है।

IISER Bhopal Vacancy 2025 Details

पद का नामकुल पदवेतन (प्रति माह)
Project Office Associate01₹39,160/-
Project Driver cum Assistant01₹32,040/-
Project Assistant Executive Engineer AC and R01₹74,760/-
Project Assistant Executive Engineer Civil02₹74,760/-
Project Assistant Executive Engineer Electrical01₹74,760/-
Project Part-Time Consultant Gastro Medicine01₹2,000–3,000 प्रति विजिट, 200/- प्रति विजिट कंवेन्स, अधिकतम ₹2500/- PM
Project Part-Time Physiotherapist (Female)01₹1,500–2,500 प्रति विजिट (4 घंटे), कंवेन्स ₹200/- प्रति विजिट, अधिकतम ₹2500/- PM
Project Office Assistant01₹26,700/-
कुल पद10

IISER Bhopal Vacancy 2025 Educational Qualification

  • Project Office Associate: मास्टर्स डिग्री + ऑफिस एप्लिकेशन में कम्प्यूटर प्रवीणता + 3 साल का अनुभव
  • Project Driver cum Assistant: किसी भी विषय में ग्रेजुएट, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, अच्छी कम्युनिकेशन, LMV ड्राइविंग लाइसेंस + 3 साल का अनुभव
  • Project Assistant Executive Engineer (AC and R / Civil / Electrical): सम्बंधित ब्रांच में 55% अंकों सहित बीटेक/बीई + 8 साल का अनुभव
  • Project Part-Time Consultant Gastro Medicine: MBBS, MD, DNB, DM (Gastroenterology) + 3 साल का अनुभव
  • Project Part-Time Physiotherapist (Female): बैचलर डिग्री इन फिजियाथैरेपी, वांछनीय मास्टर डिग्री + 3 साल का अनुभव
  • Project Office Assistant: किसी भी विषय में ग्रेजुएट, PGDCA, हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल + 3 साल का अनुभव

IISER Bhopal Bharti 2025 Age Limit

विभाग के नियमानुसार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IISER Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

IISER Bhopal Vacancy 2025 Important Dates

विवरणतिथि
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि30/10/2025
आवेदन की अंतिम तिथि10/11/2025 (शाम 5 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Indian Institute of Science Education and Research Bhopal, Bhopal Bypass Road, Bhauri, Bhopal – 462066

IISER Bhopal Bharti 2025 Selection Process

शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड टेस्ट, स्किल टेस्ट, डेमॉनस्ट्रेशन व पर्सनल इंटरैक्शन होगा।

How to apply for IISER Bhopal Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको MP IISER Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iiserb.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करके Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी पर स्वप्रमाणित करके निचे दिए गए पते पर भेजना है –
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Indian Institute of Science Education and Research Bhopal, Bhopal Bypass Road, Bhauri, Bhopal – 462066

IISER Bhopal Recruitment 2025 Important Links

Application FormProject Office Associate
Project Driver cum Assistant
Project Assistant Executive Engineer AC and R
Project Assistant Executive Engineer Civil
Project Assistant Executive Engineer Electrical
Project Part-Time Consultant Gastro Medicine
Project Part-Time Physiotherapist (Female)
Project Office Assistant
Official NotificationProject Office Associate
Project Driver cum Assistant
Project Assistant Executive Engineer AC and R
Project Assistant Executive Engineer Civil
Project Assistant Executive Engineer Electrical
Project Part-Time Consultant Gastro Medicine
Project Part-Time Physiotherapist (Female)
Project Office Assistant
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: CSL Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment