MP Rojgar Mela Harda 2025: हरदा आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव, सर्विस टेक्निशियन के पदों पर होगा चयन

MP Rojgar Mela Harda 2025: हरदा आईटीआई में 13 नंबर 2025 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। हरदा रोजगार मेले में ए.सी.ई. (एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड) कंपनी द्वारा आवेदकों का चयन किया जायेगा। इसमें आवेदकों का चयन सर्विस तकनीशियन के पदों पर किया जायेगा। इस रोजगार मेले में सिर्फ पुरुष आवेदक ही शामिल हो सकते है।

MP Rojgar Mela Harda 2025 Overview

इवेंट का उद्देश्यजिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आयोजन स्थानशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI), हरदा
ड्राइव की तिथि13 नवंबर
आयोजक कंपनीए.सी.ई. (Action Construction Equipment Limited)
पद का नामसर्विस टेक्नीशियन
समयसुबह 10:30 बजे से
पात्रता (Eligibility)केवल पुरुष उम्मीदवार
आयु सीमा18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताकिसी भी सरकारी/निजी ITI से इंजीनियरिंग ट्रेड (फिटर, डीज़ल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल) में उत्तीर्ण
रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://forms.gle/iby8t1U2CmF5MdrA9
रजिस्ट्रेशन जरूरी?हाँ, बिना पंजीकरण प्रवेश नहीं
संपर्क नंबर9329192910, 9926534319

MP Rojgar Mela Harda 2025 Details

पद का नामआयोजक कंपनी
सर्विस टेक्नीशियनए.सी.ई. (Action Construction Equipment Limited)

MP Rojgar Mela Harda 2025 Educational Qualification

आवेदक किसी भी सरकारी/निजी ITI से इंजीनियरिंग ट्रेड (फिटर, डीज़ल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल) में उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Rojgar Mela Harda 2025 Age Limit

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष होना चाहिए।

MP Rojgar Mela Harda 2025 Important Dates

प्लेसमेंट ड्राइव की तिथि13/11/2025

MP Rojgar Mela Harda 2025 Important Links

RegistrationClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MP Rajya Van Vikas Nigam Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment