ISRO SAC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (SAC) द्वारा विभिन्न ट्रेड/पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक ISRO SAC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ISRO SAC भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 अक्टूबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जा रहे हैं।
ISRO SAC Recruitment 2025 Details
पद का नाम
कुल पद
सैलरी (पे लेवल)
Fitter
04
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Machinist
03
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Electronics Mechanic
15
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Lab Assistant (Chemical Plant)
02
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
IT/ICTSM/ITESM
15
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Electrician
08
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Mechanic Refrigeration & Air Conditioning
07
लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Pharmacist ‘A’
01
लेवल-5 (₹29,200-₹92,300)
कुल पद
55
–
ISRO SAC Vacancy 2025 Educational Qualification
सभी ट्रेड पदों के लिए: 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NTC/NAC
Pharmacist ‘A’: फर्स्ट क्लास डिप्लोमा इन फार्मेसी
ISRO SAC Bharti 2025 Age Limit
न्यूनतम आयुसीमा
18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा
35 वर्ष
आयुसीमा में छूट
आरक्षित वर्ग को
ISRO SAC Recruitment 2025 Application Fees
श्रेणी
आवेदन शुल्क
सभी अभ्यर्थी
₹500/-
महिला/SC/ST/PwBD/ESM
निःशुल्क
ISRO SAC Vacancy 2025 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
24/10/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
13/11/2025
ISRO SAC Bharti 2025 Selection Process
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।