BARC Scientific Officer Recruitment 2026: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

BARC Scientific Officer Recruitment 2026: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी (Scientific Officer) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक BARC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 22 दिसंबर 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती 2026 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

BARC Scientific Officer Recruitment 2026 Details in Hindi

BARC OCES/DGFS 2026 भर्ती Department of Atomic Energy (DAE) द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी (Scientific Officer) पदों के लिए आयोजित की जाती है। यह भर्ती दो कार्यक्रमों के माध्यम से होती है— OCES, जिसमें एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है, और DGFS, जिसमें चयनित उम्मीदवार IIT में M.Tech करते हुए दो वर्ष की फेलोशिप प्राप्त करते हैं। BARC द्वारा Orientation Course for Engineering Graduates and Science Postgraduates (OCES) – 2026 and DAE Graduate Fellowship Scheme for Engineering Graduates (DGFS) – 2026 ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा ग्रुप A पोस्ट के अंतर्गत वैज्ञानिक अधिकारी (Scientific Officer) के पद पर आवेदकों का चयन किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BARC Scientific Officer Vacancy 2026 Salary

पद का नामसैलरी
वैज्ञानिक अधिकारी (Scientific Officer)135000/- रूपये

BARC Scientific Officer Recruitment 2026 Educational Qualification

विभाग / डिसिप्लिनआवश्यक शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम अंक
Mechanical (ME)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Mechanical60%
Chemical (CH)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Chemical / Electrochemical60%
Metallurgical (MT)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Metallurgy / Materials60%
Electrical (EE)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Electrical / Electrical & Electronics60%
Electronics (EC)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Electronics / EC / E&T / E&TC60%
Computer Science (CS)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Computer Science / CSE60%
Instrumentation (IN)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Instrumentation / Applied Electronics60%
Civil (CE)B.E / B.Tech / B.Sc (Engg) / 5-year Integrated M.Tech in Civil60%
Physics (PH)M.Sc / Integrated M.Sc in Physics OR B.E/B.Tech in Engineering Physics60%
Chemistry (CY)M.Sc / Integrated M.Sc in Chemistry60%
Biosciences (BS)M.Sc / Integrated M.Sc in Life Science / Bioscience / Agriculture / Biotech आदि60%
Geology (GE)M.Sc / Integrated M.Sc / Equivalent M.Tech in Geology / Applied Geology60%
Geophysics (GP)M.Sc / Integrated M.Sc in Geophysics60%

BARC Scientific Officer Bharti 2026 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा26 वर्ष
आयुसीमा की गणना01/08/2026
अधिकतम आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

BARC Scientific Officer Recruitment 2026 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि22 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 जनवरी 2026
आवेदन सुधार (Correction Window)7 फरवरी – 14 फरवरी 2026
परीक्षा केंद्र आवंटन व Admit Card15 फरवरी – 20 फरवरी 2026
ऑनलाइन परीक्षा तिथि14 और 15 मार्च 2026
GATE 2026 Score Upload26 मार्च – 2 अप्रैल 2026
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूचीअप्रैल 2026 का द्वितीय सप्ताह
इंटरव्यू स्लॉट चयन20 – 26 अप्रैल 2026
चयन इंटरव्यू12 मई – 12 जून 2026
अंतिम चयन सूचीजून 2026 का अंतिम सप्ताह
DGFS M.Tech admission details submitजुलाई 2026 का पहला सप्ताह
DGFS चयन सूचीजुलाई 2026 का दूसरा सप्ताह
मेडिकल टेस्ट1 जुलाई और 23–30 जुलाई 2026
OCES 2026 Training शुरू31 जुलाई 2026

BARC Scientific Officer Vacancy 2026 Application Fees

Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए500/- रूपये
SC/ST/ दिव्यांग वर्ग के लिए0/- रूपये
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए0/- रूपये

BARC Scientific Officer Bharti 2026 Selection Process

  • ऑनलाइन परीक्षा या GATE स्कोर के आधार पर Screening
  • शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का इंटरव्यू
  • मेडिकल फिटनेस टेस्ट

Process to apply for BARC Scientific Officer Bharti 2026?

  • सबसे पहले आपको BARC की ऑफिसियल वेबसाइट https://barcocesexam.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको OCES/DGFS 2026 का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • इस तरह आसानी से आप BARC Scientific Officer Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

BARC Scientific Officer Vacancy 2026 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: MP IIFM Recruitment 2026

BARC Scientific Officer Recruitment 2026 FAQs

प्रश्न: BARC Scientific Officer भर्ती में कितने पदों पर भर्ती होगी?

उत्तर: पद संख्या की जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है।

प्रश्न: BARC Scientific Officer Vacancy 2026 के लिए अनुभव अनिवार्य है?

उत्तर: नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment