Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2026: भोपाल नगर निगम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2026: मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। आवेदकों का चयन संविदा आधार पर किया जायेगा। भोपाल नगर निगम भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 शाम 05 बजे तक है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है।

Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2026 Details

पद का नामपद संख्यावेतन (प्रति माह)
Senior Public Health Specialist (वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)1125000-175000/- रूपये
Public Health Specialist (जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)190000-125000/- रूपये
Admin Officer (प्रशासन अधिकारी)175000/- रूपये
Technical Officer (Finance) (तकनीकी अधिकारी – वित्त)175000/- रूपये
Technical Assistant (तकनीकी सहायक)130000/- रूपये
Data Analyst (डेटा विश्लेषक)160000/- रूपये
Data Manager (डेटा प्रबंधक)150000/- रूपये
Multipurpose Assistant (बहुउद्देश्यीय सहायक)125000/- रूपये

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2026 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
Senior Public Health Specialist (वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)MBBS + MD / DNB / MPH / Epidemiology
Public Health Specialist (जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)MBBS + MD / DNB / MPH / Epidemiology
Admin Officer (प्रशासन अधिकारी)MBA / BBA (Hospital/Health Management)
Technical Officer (Finance) (तकनीकी अधिकारी – वित्त)MBA (Finance) / CA / ICWA / M.Com
Technical Assistant (तकनीकी सहायक)B.Sc (MLT)
Data Analyst (डेटा विश्लेषक)PG in Computer Application / IT
Data Manager (डेटा प्रबंधक)PG in IT / Computer Science / BE
Multipurpose Assistant (बहुउद्देश्यीय सहायक)किसी भी विषय में स्नातक

Bhopal Nagar Nigam Bharti 2026 Age Limit

पद का नामअधिकतम आयु-सीमा
Senior Public Health Specialist (वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)60 वर्ष से अधिक नहीं
Public Health Specialist (जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ)50 वर्ष से अधिक नहीं
Admin Officer (प्रशासन अधिकारी)50 वर्ष से अधिक नहीं
Technical Officer – Finance (तकनीकी अधिकारी – वित्त)50 वर्ष से अधिक नहीं
Technical Assistant (तकनीकी सहायक)35 वर्ष से अधिक नहीं
Data Analyst (डेटा विश्लेषक)45 वर्ष से अधिक नहीं
Data Manager (डेटा प्रबंधक)40 वर्ष से अधिक नहीं
Multipurpose Assistant (बहुउद्देश्यीय सहायक)30 वर्ष से अधिक नहीं

Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2026 Application Fees

भोपाल नगर निगम भर्ती 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2026 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि02/01/2026
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि02/01/2026
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि19/01/2026

Bhopal Nagar Nigam Bharti 2026 Selection Process

  • आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर की जाएगी।
  • चयन पूरी तरह मेरिट आधारित होगा।
  • कुल 50 अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
  • शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित हैं तथा कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे।
  • उच्च/अधिक प्रासंगिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी तथा सरकारी क्षेत्र के अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा।
  • अंतिम चयन BMC प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार अनिवार्य नहीं है।

How to Apply for Bhopal Nagar Nigam Recruitment 2026?

योग्य आवेदक निचे टेबल में दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर अपने दस्तावेजों के साथ नोटिफिकेशन में बताये गए अनुसार विभाग के पते पर भेज सकते है।

  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Commissioner, Bhopal Municipal Corporation, Bhopal, Madhya Pradesh

Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2026 Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: Medical College Jabalpur Recruitment 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment