Bhopal Rojgar Mela: भोपाल में हो रहा है रोजगार मेले का आयोजन, ये कंपनियां होंगी शामिल

Bhopal Rojgar Mela 2025: जिला रोजगार अधिकारी भोपाल द्वारा बताया गया है कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से जिला रोजगार कार्यालय परिसर, ईदगाह हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है। इस मेले में 17 मल्टिनेशनल कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगी।

Bhopal Rojgar Mela 2025 Details

आयोजन का नामस्थानतिथिरिपोर्टिंग टाइम
युवा संगम रोजगार मेलाजिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल31/10/202511:00 AM

Bhopal Rojgar Mela 2025 Company

क्रमांककंपनी का नाम
1मनीपाल बी.एफ.एस.आई
2एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस
3एलआईसी ऑफ इंडिया
4नव भारत फर्टिलाइजर
5एनआईआईटी भोपाल
6युनो प्रा. लि.
7मेन रिल ग्लोबल
8फिडम एम्प्लायबिलिटी एकेडमी
9युनी फाई प्रा. लि.
10जीनियस प्रा. लि. भोपाल
11युनवरसल प्रा. लि.
12पुखराज हेल्थ भोपाल
13चेक मेट सिक्योरिटी प्रा. लि.
14इंडो नौकरी डॉट कॉन
15एसबीआई क्रेडिट कार्ड
16फाइनेंस कॉरपोरेशन कंपनियां
17अन्य मल्टिनेशनल कंपनियां

Educational Qualification

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य के निवासी हों।
  • इंटरव्यू के समय सभी मूल प्रमाणपत्र एवं बायोडाटा साथ लाएँ।
  • कंपनियों की पात्रता व चयन शर्तें संबंधित कंपनी द्वारा तय की जाएंगी।

Selection Process

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rojgar Mela Bhopal 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. इच्छुक आवेदकों को अपने प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु दिनांक 31.10.2025 प्रातः 11:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर, ईदगाह हिल्स, भोपाल के पते पर उपस्थित होना है।
  2. साक्षात्कार के समय कंपनी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Post: MPESB Group 2 Sub Group 3 Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment