Central Bank of India Recruitment 2026: Central Bank of India द्वारा Foreign Exchange Officer Scale III और Marketing Officer S-cale 1 के 350 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के तहत ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते है । Central Bank of India Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2026 से 03 फरवरी 2026 तक स्वीकार किये जायेंगे।
Central Bank of India Recruitment 2026 Details in Hindi
| पद का नाम | पद संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
|---|---|---|
| Foreign Exchange Officer Scale III | 50 | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा IIBF (Indian Institute of Banking & Finance) से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशन्स का प्रमाणपत्र। साथ ही न्यूनतम 05 वर्ष का संबंधित कार्य अनुभव आवश्यक। |
| Marketing Officer S-cale 1 | 300 | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री तथा MBA / PGDM / PGDBM / PGPM योग्यता। साथ ही न्यूनतम 02 वर्ष का संबंधित कार्य अनुभव आवश्यक। |
Central Bank of India Bharti 2026 Salary
इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 48480 रूपये से 85920 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।
Central Bank of India Recruitment 2026 Age Limit
| पद का नाम | आयुसीमा |
|---|---|
| Foreign Exchange Officer Scale III | 25 से 35 वर्ष |
| Marketing Officer S-cale 1 | 22 से 30 वर्ष |
- आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
Central Bank of India Bharti 2026 Important Dates
Central Bank of India Recruitment 2026 Application Fees
| सामान्य/ EWS/ओबीसी वर्ग के लिए | 800/- रूपये |
| SC/ST/ दिव्यांग वर्ग के लिए | 175/- रूपये |
| सभी वर्ग की युवतियों के लिए | 175/- रूपये |
Central Bank of India Vacancy 2026 Selection Process
Central Bank of India Recruitment Notification 2026 के तहत आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।
Process to apply for Central Bank of India Recruitment 2026?
- सबसे पहले आपको Central Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए इस भर्ती के नोटिफिकेशन का अध्ययन करे।
- अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
- आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
- अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
- इस तरह आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।
Central Bank of India Bharti 2026 Important Links
लेटेस्ट पोस्ट: MP NHM Recruitment 2026
