CSL Recruitment 2025: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भर्ती, 308 अपरेंटिस पदों पर होगा चयन

CSL Recruitment 2025: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) द्वारा आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस और तकनीशियन (वोकेशनल) अप्रेंटिस के कुल 308 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15/11/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में भर्ती की योग्यता, आयु सीमा, फीस, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

CSL Recruitment 2025 Details

पद का नामकुल पदस्टाइपेंड
ITI Trade Apprentice300₹11,000/- प्रतिमाह
Technician (Vocational) Apprentice8₹11,000/- प्रतिमाह
कुल पद308

ट्रेड वाइस वेकेंसी डिटेल्स (ITI Trade Apprentices)

ट्रेडपद
Electrician42
Fitter32
Welder42
Machinist8
Electronic Mechanic13
Instrument Mechanic12
Draughtsman (Mech)6
Draughtsman (Civil)4
Painter (General)/Marine8
Mechanic Motor Vehicle10
Sheet Metal Worker42
Ship Wright Wood/Carpenter18
Mechanic Diesel10
Pipe Fitter/Plumber32
Ref. & Air-Conditioning Mechanic1
Marine Fitter20
कुल पद300

Technician (Vocational) Apprentices

डिसिप्लिन/विषयसीटें
Accounting & Taxation/Accounts Executive1
Basic Nursing and Palliative Care/General Duty Assistant1
Customer Relationship Management/Office Operation Executive2
Electrical & Electronic Technology/Electrician Domestic Solution1
Food & Restaurant Management/Craft Baker3
कुल पद8

CSL Vacancy 2025 Educational Qualification

  • ITI Trade Apprentices: Xth पास + संबंधित ट्रेड में ITI (NTC)
  • Technician (Vocational) Apprentices: संबंधित विषय में Vocational Higher Secondary Education (VHSE) पास

CSL Bharti 2025 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
  • इस भर्ती के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 15 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

CSL Recruitment 2025 Application Fees

सभी आवेदकों के लिए आवेदक निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CSL Vacancy 2025 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि29/10/2025
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि15/11/2025

CSL Bharti 2025 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा।

How to apply for CSL Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको CSL की ऑफिसियल वेबसाइट https://cochinshipyard.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Career लिंक पर क्लिक करे।
  • अब Current Openings सेक्शन में Apply Online लिंक पर क्लिक करे या इसी पोस्ट में निचे दी गई CSL Recruitment 2025 Important Links सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे। ।
  • अब जो पेज ओपन होगा उस पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे, इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा।

CSL Recruitment 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: SBI SCO Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment