DSSSB MTS Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए दिल्ली में निकली सरकारी नौकरी, 714 पदों पर होगा चयन

DSSSB MTS Recruitment 2025: Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ के 714 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दसवीं पास युवाओ के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। दिल्ली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

DSSSB MTS Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
विज्ञापन संख्या07/2025
पद का नाममल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
पोस्ट कोड803/25
कुल विभाग12 विभाग
कुल पद714
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
ग्रुपग्रुप ‘C’
पे लेवललेवल–1
वेतनमान₹18,000 – ₹56,900 प्रति माह
कार्यस्थलदिल्ली (GNCTD के विभाग)

DSSSB MTS Recruitment 2025 Details

विभाग का नामपद का नामकुल पद
आबकारी, मनोरंजन एवं विलासिता कर विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)31
श्रम विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)93
औषधि नियंत्रण विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)06
शहरी विकास विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)09
लोक शिकायत आयोगमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)05
एन.सी.सी. विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)68
सहकारी समितियाँ पंजीयक कार्यालयमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)23
सामान्य प्रशासन विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)99
लोकायुक्त कार्यालयमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)06
विकास विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)231
खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभागमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)140
साहित्य कला परिषदमल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)03
कुल पद714

DSSSB MTS Category wise Vacancy 2025

केटेगरी का नामपदों की संख्या
सामान्य (UR)302
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)212
अनुसूचित जाति (SC)70
अनुसूचित जनजाति (ST)53
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)77
कुल पद714

DSSSB MTS Vacancy 2025 Educational Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DSSSB MTS Recruitment 2025 Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 18000 रूपये से 56900 रूपये सैलरी प्राप्त होगी।

DSSSB MTS Bharti 2025 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा27 वर्ष
  • इस भर्ती के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 15 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा निम्नानुसार छूट रहेगी।
श्रेणीअधिकतम आयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
दिव्यांग (PwBD)10 वर्ष
PwBD + SC/ST15 वर्ष
PwBD + OBC13 वर्ष
विभागीय उम्मीदवार (ग्रुप C)अधिकतम 40 वर्ष (SC/ST–45, OBC–43)
भूतपूर्व सैनिक (ESM)सैन्य सेवा अवधि + 3 वर्ष
विधवा / तलाकशुदा / न्यायिक रूप से अलग महिलाUR–35, SC/ST–40, OBC–38 वर्ष

DSSSB MTS Recruitment 2025 Application Fees

जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए100/- रूपये
एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ESM वर्ग के लिए0/- रूपये
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए0/- रूपये

DSSSB MTS Vacancy 2025 Important Dates

आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि17/12/2025
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि15/01/2026
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि15/01/2026

DSSSB MTS Recruitment 2025 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के माध्यम से होगा।

DSSSB MTS Exam pattern 2025

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)एक स्तरीय (One Tier) वस्तुनिष्ठ परीक्षा
प्रश्नों का प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
कुल प्रश्न200 प्रश्न
कुल अंक200 अंक (प्रत्येक प्रश्न 1 अंक)
परीक्षा अवधि2 घंटे
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटौती
न्यूनतम उत्तीर्ण अंकUR/EWS – 40%OBC – 35%SC/ST/PwBD – 30%

DSSSB MTS Exam Syllabus 2025

विषय का नामसिलेबस
सामान्य जागरूकता (General Awareness)भारत एवं विश्व से संबंधित करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, संस्कृति, खेल, विज्ञान, महत्वपूर्ण दिवस
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)समानता, भिन्नता, श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान, रक्त संबंध, वेन आरेख, पहेली
अंकगणितीय एवं संख्यात्मक योग्यता (Arithmetical & Numerical Ability)जोड़, घटाव, गुणा, भाग, प्रतिशत, औसत, अनुपात, समय व कार्य, समय व दूरी, साधारण ब्याज
हिंदी भाषा एवं समझ (Hindi Language & Comprehension)व्याकरण, वर्तनी, पर्यायवाची-विलोम, मुहावरे, गद्यांश, वाक्य सुधार
अंग्रेज़ी भाषा एवं समझ (English Language & Comprehension)Grammar, Vocabulary, Synonyms-Antonyms, Sentence Correction, Comprehension

How to apply for DSSSB MTS Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Careers लिंक पर क्लिक करे।
  • अब Current Openings सेक्शन में Apply Now लिंक पर क्लिक करे या इसी पोस्ट में निचे दी गई DSSSB MTS Recruitment 2025 Important Links सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करे। ।
  • अब जो पेज ओपन होगा उस पर सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर सबमिट करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे, इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा।

DSSSB MTS Vacancy 2025 Important Links

Apply Online17 दिसंबर से आवेदन करे।
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: Nainital Bank Recruitment 2025

DSSSB MTS Recruitment 2025 FAQs

प्रश्न: DSSSB MTS भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उत्तर: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न: DSSSB MTS परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

उत्तर: हाँ, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक कटौती की जाएगी।

प्रश्न: DSSSB MTS में चयन कैसे होगा?

उत्तर: आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment