GRSE Journeyman Recruitment 2025, दसवीं पास आईटीआई वालो के लिए सीधी भर्ती का सुनहरा मौका

GRSE Journeyman Recruitment 2025: शिपबिल्डिंग कंपनी गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए जर्नीमैन के पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। GRSE Journeyman Bharti 2025 के लिए आवेदकों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 05 जुलाई से स्वीकार किये जा रहे है। GRSE Journeyman Recruitment 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

GRSE Journeyman Recruitment 2025

पद नामपद संख्या
जर्नीमैन (क्रेन ऑपरेटर)2
जर्नीमैन (डीजल मैकेनिक)5
जर्नीमैन (ड्राइवर मटेरियल हैंडलिंग)3
जर्नीमैन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)5
जर्नीमैन (इलेक्ट्रीशियन)5
जर्नीमैन (फिटर)10
जर्नीमैन (मशीनिस्ट)4
जर्नीमैन (मशीन ऑपरेटर)4
जर्नीमैन (पाइप फिटर)6
जर्नीमैन (रिगर)4
जर्नीमैन (स्ट्रक्चरल फिटर)4
जर्नीमैन (पाइप फिटर)1
जर्नीमैन (पेंटर)2
जर्नीमैन (कंप्यूटर ऑपरेटर)1
कुल पद56

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक दसवीं कक्षा के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सैलरी

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रथम वर्ष 24000 और द्वितीय वर्ष से 26000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि05/07/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि04/08/2025
हार्डकॉपी विभाग को प्राप्त होने की अंतिम तिथि11/08/2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदको को 472 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ST/ दिव्यांग/ Internal Candidate के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GRSE Journeyman Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://grse.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की लिंक दी गई है।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अध्ययन करे।
  • उसके बाद योग्यता अनुसार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपनी केटेगरी अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए विभाग के पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Post Box No. 3076, Lodhi Road, New Delhi-110003

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationNotification 1 || Notification 2
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MP Jawahar Navodaya Vidyalaya Recruitment 2025
MP PSSCIVE Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment