IBPS RRB Recruitment 2025: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

IBPS RRB Recruitment 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी IBPS RRB भर्ती 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) व ग्रुप “B” के पदों जैसे ऑफिस असिस्टेंट के लिए 12916 पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2025 तक अप्लाई कर सकते है।

IBPS RRB Vacancy 2025 Details & Education Qualification

पद नामकुल पोस्टशैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक7972 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल I3606 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री।
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी)854 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी)87 पदइलेक्ट्रॉनिक्स/संचार/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (चार्टर्ड एकाउंटेंट)69 पदICAI इंडिया से CA परीक्षा पास और 1 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल II (कानून अधिकारी)48 पदकानून (LLB) में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का वकालत अनुभव।
कोषाध्यक्ष अधिकारी स्केल II16 पदCA या MBA (वित्त) में डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
विपणन अधिकारी स्केल II15 पदविपणन में मास्टर ऑफ बिजनेस, MBA डिग्री और 1 वर्ष का अनुभव।
कृषि अधिकारी स्केल II50 पदकृषि/बागवानी/पशु चिकित्सा/पशुपालन/मत्स्य विज्ञान/कृषि अभियंत्रण में स्नातक डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
अधिकारी स्केल III199 पदकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।

आयु सीमा

IBPS RRB आयु सीमा 2025: अलग अलग पद के अनुसार आयु सीमा भिन्न भिन्न है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अलग से छूट सरकारी नियमो अनुसार रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 सितम्बर 2025 के आधार पर होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
ऑफिस असिस्टेंट18 वर्ष28 वर्ष
ऑफिसर स्केल – I18 वर्ष30 वर्ष
सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल – III18 वर्ष40 वर्ष
अन्य पदों के लिए18 वर्ष32 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू01/09/2025
आवेदन की अंतिम तिथि21/09/2025

आवेदन फीस

सामान्य / ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए850/-
एससी / एसटी / पीएच वर्ग के लिए175/-

चयन प्रक्रिया

01. प्रारंभिक परीक्षा
02. मुख्य परीक्षा
03. साक्षात्कार (ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा)

आवेदन प्रक्रिया

IBPS RRB 2025 Notification जारी होने के बाद उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। निचे दिए गए चरणों का पालन कर IBPS RRB Online Form 2025 भर सकते है:

  1. सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  2. इसके बाद आगे दी गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
  3. आईडी पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करे।
  4. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकरी दर्ज करे।
  5. फोटो, हस्ताक्षर, राइटिंग और जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  6. यदि लागु हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  7. अंत में फॉर्म सबमिट करे और एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

आवेदन लिंक

आवेदन करेOffice Assistant | Officer Scale I,II, III
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

लेटेस्ट पोस्ट: RRB Section Controller Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment