इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा IIT Indore Vacancy 2025 के सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन विभिन्न पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक IIT इंदौर की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।
IIT Indore Vacancy 2025 Details in Hindi पद का नाम शैक्षणिक योग्यता अनुभव उप-ग्रंथपाल (Deputy Librarian) मास्टर डिग्री (लाइब्रेरी साइंस/ इंफो. साइंस/ डॉक्युमेंटेशन) 5 वर्ष सहायक ग्रंथपाल/ कॉलेज लाइब्रेरियन के रूप में उप-पंजीयक (डेप्युटेशन) मास्टर डिग्री 55% अंकों सहित 9 वर्ष असिस्टेंट प्रोफेसर + एडमिन. अनुभव या 5 वर्ष प्रशासनिक अनुभव (Pay Level-10) उप-पंजीयक (डायरेक्ट भर्ती) मास्टर डिग्री 55% अंकों सहित वही अनुभव जैसा ऊपर (9 वर्ष शिक्षण/ 5 वर्ष प्रशासनिक) खेल अधिकारी (Sports Officer) स्नातक + मास्टर डिग्री (फिजिकल एजुकेशन) 5 वर्ष संबंधित क्षेत्र का अनुभव सहायक पंजीयक (Assistant Registrar) मास्टर डिग्री 55% अंकों सहित 3 वर्ष (लेवल-8) या 5 वर्ष (लेवल-7) या 8 वर्ष (लेवल-6) कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) स्नातक + कंप्यूटर नॉलेज 2 वर्ष संबंधित अनुभव कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Junior Lab Assistant) डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) या स्नातक (साइंस) 2 वर्ष संबंधित अनुभव
Salary पद का नाम सैलरी उप-ग्रंथपाल (Deputy Librarian) पे लेवल 12 (₹79,800 – 2,11,500/-) उप-पंजीयक (डेप्युटेशन) पे लेवल 12 (₹78,800 – 2,09,200/-) उप-पंजीयक (डायरेक्ट भर्ती) पे लेवल 12 (₹78,800 – 2,09,200/-) खेल अधिकारी (Sports Officer) पे लेवल 10 (₹56,100 – 1,77,500/-) सहायक पंजीयक (Assistant Registrar) पे लेवल 10 (₹56,100 – 1,77,500/-) कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) पे लेवल 4 (₹25,500 – 81,100/-) कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Junior Lab Assistant) पे लेवल 4 (₹25,500 – 81,100/-)
Age Limit IIT Indore Vacancy 2025 में आवेदक की आयुसीमा की गणना 17 अक्टूबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
पद का नाम अधिकतम आयु सीमा उप-ग्रंथपाल (Deputy Librarian) 50 वर्ष उप-पंजीयक (डेप्युटेशन) 50 वर्ष उप-पंजीयक (डायरेक्ट भर्ती) 50 वर्ष खेल अधिकारी (Sports Officer) 45 वर्ष सहायक पंजीयक (Assistant Registrar) 45 वर्ष कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) 35 वर्ष कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (Junior Lab Assistant) 35 वर्ष
Application Form Fees श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क (Fee) PWD / SC / ST / Ex-Servicemen / महिला (Female) 0/- OBC / EWS 500/- UR (सामान्य वर्ग) 1000/-
Selection Process IIT Indore Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
IIT Indore Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?सबसे पहले आपको आईआईटी इंदौर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iiti.ac.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर करियर का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे। इसके पश्चात नॉन टीचिंग रिक्रूटमेंट पर क्लिक करे। अब आपको इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा साथ ही आवेदन करने की लिंक भी दी गई है। योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Important Dates विज्ञापन जारी करने की तिथि 26/09/2025 आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि 26/09/2025 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25/10/2025
Important Links लेटेस्ट पोस्ट: MPEB Recruitment 2025