IMD Recruitment 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग भर्ती, 134 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

IMD Recruitment 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा प्रोजेक्ट स्टाफ के पदों के लिए 134 वैकेंसी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती टेम्पररी आधार पर होगी। योग्य उम्मीदवार IMD की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 24 नवम्बर 2025 से 14 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

IMD Recruitment 2025 Details

पोस्ट का नामकुल पदसैलरी
Project Scientist E01₹1,23,100/- + HRA
Project Scientist III13₹78,000/- + HRA
Project Scientist II29₹67,000/- + HRA
Project Scientist I64₹56,000/- + HRA
Scientific Assistant25₹29,200/- + HRA
Admin Assistant02₹29,200/- + HRA
कुल पद134

IMD Vacancy 2025 Educational Qualification

पद का नामयोग्यताअनुभव
Project Scientist EM.Sc./B.Tech (Science/Engineering) — Doctorate/M.Tech वरीयता11 वर्ष
Project Scientist IIIM.Sc./B.Tech (Science/Engineering) — Doctorate/M.Tech वरीयता7 वर्ष
Project Scientist IIM.Sc./B.Tech (Science/Engineering) — Doctorate/M.Tech वरीयता3 वर्ष
Project Scientist IM.Sc./B.Tech (Science/Engineering) — Doctorate/M.Tech वरीयताअनुभव आवश्यक नहीं (अनुभव वरीयता)
Scientific Assistantविज्ञान/कंप्यूटर/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम में स्नातक डिग्री
Admin Assistantकिसी भी विषय में स्नातक + कंप्यूटर स्किल्स

IMD Bharti 2025 Age Limit

पदअधिकतम आयु सीमा
Project Scientist E50 वर्ष
Project Scientist III45 वर्ष
Project Scientist II40 वर्ष
Project Scientist I35 वर्ष
Scientific/Admin Asst.30 वर्ष
  • आवेदकों की आयुसीमा की गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

IMD Recruitment 2025 Application Fees

सभी वर्ग के आवेदकों के लिए निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD Vacancy 2025 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि15/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि24/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14/12/2025

IMD Bharti 2025 Selection Process

  • शॉर्टलिस्टिंग (योग्यता व अनुभव के आधार पर)
  • इंटरव्यू (मेरिट व प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन)

How to Apply for IMD Recruitment 2025?

  1. सबसे पहले आपको IMD की ऑफिसियल वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की लिंक दी गई है।
  3. नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करे।
  4. आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर सबमिट करे।
  5. इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।

IMD Vacancy 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: NABARD Grade A Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment