IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में निकली 537 पदों पर निकली भर्ती, 18 सितम्बर तक करे ऑनलाइन आवेदन

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा पाइपलाइन डिवीज़न में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 537 पदों पर किया जायेगा। Indian Oil Corporation Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

IOCL Recruitment 2025 Details in Hindi

क्षेत्र का नामकुल पद
ईस्टर्न रीजन पाइपलाइंस156
नॉर्दर्न रीजन पाइपलाइंस97
वेस्टर्न रीजन पाइपलाइंस152
साउदर्न रीजन पाइपलाइंस47
साउथ ईस्टर्न रीजन85
कुल537

राज्यनुसार पदों की जानकारी

राज्यकुल पदराज्यकुल पद
पश्चिम बंगाल64दिल्ली14
राजस्थान53असम16
उत्तर प्रदेश53छत्तीसगढ़08
ओडिशा51झारखंड06
तमिलनाडु39कर्नाटक05
बिहार38मध्य प्रदेश05
गुजरात84हिमाचल प्रदेश05
हरियाणा29तेलंगाना05
पंजाब21उत्तराखंड05
आंध्र प्रदेश21महाराष्ट्र15

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामयोग्यता
तकनीशियन अपरेंटिस (मैकेनिकल)मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा (50% अंक)
तकनीशियन अपरेंटिस (इलेक्ट्रिकल)इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा (50% अंक)
तकनीशियन अपरेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन)इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग डिप्लोमा (50% अंक)
ट्रेड अपरेंटिस (असिस्टेंट-ह्यूमन रिसोर्स)किसी भी विषय में स्नातक
ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट)किसी भी विषय में स्नातक
डेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर)12वीं उत्तीर्ण
डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)12वीं उत्तीर्ण + NSQF मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर’ स्किल सर्टिफिकेट

स्टाइपेंड

पद का नाममासिक वेतनमान
डेटा एंट्री ऑपरेटर₹7,000/-
तकनीशियन अपरेंटिस₹8,000/-
ग्रेजुएट अपरेंटिस₹9,000/-

आयुसीमा

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष होना चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 31 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन शुल्क

IOCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

महत्वपूर्ण तिथियां

IOCL Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 अगस्त 2025 से 18 सितम्बर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया

IOCL Apprentice Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन मेरिट, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा।

IOCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवारों को पहले अपने ट्रेड के अनुसार संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, लिंक नीचे टेबल में दी गई है।
  • पंजीकरण के बाद NATS/NAPS पोर्टल पर लॉगिन करें और IOCL Pipelines Region Establishment ID चुनकर आवेदन करें।
  • NATS/NAPS पोर्टल पर आवेदन करने के बाद, IOCL Pipelines Portal पर पंजीकरण करें, लिंक निचे दी गई है।
  • आवेदन के बाद ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट संभाल कर रखें।
  • आवदेक ध्यान रखे कि केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा, अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

Important Links

Apply OnlineTrade Apprentice
Technician Apprentice
Assistant-Human Resource/Accountant
IOCL Pipelines PortalClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment