ISRO SAC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

ISRO SAC Recruitment 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (SAC) द्वारा विभिन्न ट्रेड/पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक ISRO SAC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ISRO SAC भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 अक्टूबर 2025 से 13 नवंबर 2025 तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

ISRO SAC Recruitment 2025 Details

पद का नामकुल पदसैलरी (पे लेवल)
Fitter04लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Machinist03लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Electronics Mechanic15लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Lab Assistant (Chemical Plant)02लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
IT/ICTSM/ITESM15लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Electrician08लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Mechanic Refrigeration & Air Conditioning07लेवल-3 (₹21,700-₹69,100)
Pharmacist ‘A’01लेवल-5 (₹29,200-₹92,300)
कुल पद55

ISRO SAC Vacancy 2025 Educational Qualification

  • सभी ट्रेड पदों के लिए: 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NTC/NAC
  • Pharmacist ‘A’: फर्स्ट क्लास डिप्लोमा इन फार्मेसी

ISRO SAC Bharti 2025 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा35 वर्ष
आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

ISRO SAC Recruitment 2025 Application Fees

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी अभ्यर्थी₹500/-
महिला/SC/ST/PwBD/ESMनिःशुल्क

ISRO SAC Vacancy 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि24/10/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि13/11/2025

ISRO SAC Bharti 2025 Selection Process

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for ISRO SAC Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको SAC की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.sac.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Careers का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा यहाँ आपके सामने दिए गए Apply Online पर क्लिक करना है।
  • अब दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।

ISRO SAC Vacancy 2025 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: MP Rojgar Mela Harda 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment