KVS COD Jabalpur Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय डीओडी जबलपुर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

KVS COD Jabalpur Vacancy 2025: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीओडी जबलपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु गैर-शैक्षणिक पद पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। KVS COD Jabalpur द्वारा आवेदकों का चयन अटल टिकरिंग लैब प्रशिक्षक (ATAL Tinkering Lab Instructor) के पद पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

KVS COD Jabalpur Vacancy 2025 Details in Hindi

पद का नामसाक्षात्कार तिथि
अटल टिकरिंग लैब प्रशिक्षक (ATAL Tinkering Lab Instructor)29/08/2025 सुबह 09 बजे से

Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदको को प्रतिमाह 25000 रूपये मानदेय दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए।

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि21/08/2025
इंटरव्यू तिथि29/08/2025

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

KVS COD Jabalpur Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for KVS COD Jabalpur Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको KVS COD Jabalpur की ऑफिसियल वेबसाइट https://codjabalpur.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for ATAL Tinkering Lab Instructor पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल होना है।
  • इंटरव्यू स्थल: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीओडी, जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, पीओ- गोकलपुर सीओडी, जबलपुर, पिन – 482010

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MP IISER Bhopal Recruitment 2025
MP Govt College Recruitment 2025
Central Railway Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment