KVS Seoni Malwa Recruitment 2025: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिवनी मालवा, मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP PM Shri KV Seoni Malwa द्वारा आवेदकों का चयन व्यावसायिक शिक्षक/ प्रशिक्षक पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। MP KVS Seoni Malwa Recruitment 2025 के लिए आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
KVS Seoni Malwa Recruitment 2025 Details in Hindi
पदनाम | न्यूनतम योग्यता / वांछनीय अनुभव |
---|---|
व्यावसायिक शिक्षक / प्रशिक्षक – 01 (Vocational Teacher / Trainer – 01) | B.E., B.Tech./M.Tech. (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी) अनुभव: न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक |
इंटरव्यू तिथि
पदनाम | साक्षात्कार तिथि / पंजीयन / लिखित परीक्षा |
---|---|
व्यावसायिक शिक्षक / प्रशिक्षक – 01 (Vocational Teacher / Trainer – 01) | 28/07/2025, सोमवार प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक |
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
MP KVS Seoni Malwa Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for KVS Seoni Malwa Recruitment 2025
- सबसे पहले आपको MP KVS Seoni Malwa की ऑफिसियल वेबसाइट https://seonimalwa.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Advertisement for contractual teacher 2025-26 पर क्लिक करे।
- अपनी योग्यता चेक करके अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
- इंटरव्यू का स्थल: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, सिवनी मालवा, दो पीपल बाबा कॉलोनी, हरदा रोड, जिला: नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश, पिन कोड: 461223