Medical College Jabalpur Recruitment 2026: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर भर्ती, 46 पदों पर होगा चयन

Medical College Jabalpur Recruitment 2026: मध्य प्रदेश में मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेसिडेंस के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। MP NSCBMC Jabalpur Recruitment 2026 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

Medical College Jabalpur Recruitment 2026 Details

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में विभिन्न विषय के लिए सीनियर रेसिडेंस के पदों पर भर्ती निकली है। विषयवार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
विषय (विभाग)UROBCSTSCEWSकुल पद
एनेस्थीसिया (Anaesthesia)0102010105
न्यूरोलॉजी (Neurology)0201020106
कार्डियोलॉजी (Cardiology)0202010106
कार्डियक सर्जरी (Cardiac Surgery)02010104
नेफ्रोलॉजी (Nephrology)0201010105
यूरोलॉजी (Urology)01 (महिला)02010105
रेडियोडायग्नोसिस (Radiodiagnosis)020103
नियोनेटलॉजी (Neonatology)0101010104
न्यूरो एनेस्थीसिया (Neuro Anesthesia)010203
न्यूरो रेडियोलॉजी (Neuro Radiology)02 (1 महिला)01010105
कुल पद051314090546

शैक्षणिक योग्यता

एमडी/एमएस/डीएनबी/एमडीएस

आयुसीमा

Medical College Jabalpur Recruitment 2026 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि26/12/2025
इंटरव्यू तिथि06/01/2026
इंटरव्यू टाइमदोपहर 12 बजे

आवेदन फीस

आवेदन पत्र के साथ सामान्य वर्ग के आवेदकों को 700/- रूपये और SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को 500/- रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजना है।

  • सीईओ/डीन एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर,
  • बैंक का नाम: स्टेट ऑफ इंडिया मेडिकल कॉलेज शाखा
  • खाता संख्या: 10080132574
  • आईएफएससी कोड: SBIN0001445

चयन प्रक्रिया

Medical College Jabalpur Recruitment 2026 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for Medical College Jabalpur Recruitment 2026?

  • सबसे पहले आपको Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Jabalpur की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nscbmc.ac.in/index.php पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दी गई Recruitment लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करे।
  • नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म भी दिया गया है, जिसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर इंटरव्यू में शामिल होना है।
  • इंटरव्यू स्थल: Super Speciality Hospital, Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Jabalpur

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application Form
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: MP Govt College Seoni Vacancy 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment