MP Anganwadi Bharti 2026: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर होगा चयन, मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती

मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा MP Anganwadi Bharti 2026 के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती का इन्जार कर रही महिला आवेदकों के लिए खुशखबरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो में 3194 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिका और 1573 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पूर्णतः अस्थाई आधार पर भर्ती निकली है। MP Anganwadi Bharti 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। योग्य आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 है।

MP Anganwadi Bharti 2026 Notification

जिला का नामकार्यकर्ता पदों की संख्यासहायिका पदों की संख्या
अलीराजपुर1137
इंदौर1966
खंडवा2352
खरगोन3350
झाबुआ1229
धार6292
बड़वानी3356
बुरहानपुर0934
आगर मालवा1438
उज्जैन3696
देवास1089
नीमच1031
मंदसौर2152
रतलाम2891
शाजापुर0836
अशोकनगर65104
गुना74147
ग्वालियर4065
दतिया2843
शिवपुरी8198
भिंड3271
मुरैना3364
श्योपुर63102
कटनी2034
छिंदवाड़ा60107
जबलपुर3078
डिंडोरी5777
नरसिंहपुर3039
पानढुरना1210
बालाघाट3683
मंडला3763
सिवनी3769
नर्मदापुरम2778
बैतूल5668
हरदा0732
भोपाल0939
राजगढ़1977
रायसेन2257
विदिशा56119
सीहोर1337
मैहर0106
मऊगंज0314
रीवा2252
सतना1438
सिंगरौली2083
सीधी1737
अनूपपुर3250
उमरिया3658
शहडोल4047
छतरपुर2634
टीकमगढ़1019
दमोह2047
निवाड़ी0708
पन्ना1329
सागर3665
कुल पद (Total Post)15733194

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती सैलरी

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2026 के माध्यम से चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिमाह 10000 रूपये और सहायिका को 7000 रूपये वेतन प्रदान किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Anganwadi Bharti 2026 Educational Qualification

एमपी महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के लिए कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस भर्ती के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश की महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती है।

MP Anganwadi Recruitment 2026 Age Limit

MP Anganwadi Bharti 20265 के लिए महिला आवेदक की आयुसीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदिका की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

MP Anganwadi Vacancy 2026 Application Fees

इस भर्ती के लिए 100 रूपये आवेदन फीस ली जाएगी साथ ही GST शुल्क अलग से देय होगा।

MP Anganwadi Bharti 2026 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि31/12/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि31/12/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि10/01/2026
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार की तिथि12/01/2026

MP Anganwadi Vacancy 2026 Selection Process

इस भर्ती में चयन करने के लिए योग्यता सूची तैयार की जाएगी। इसमें कुल 100 अंक में से आवेदकों को अंक प्रदान किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
योग्यताअंक
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला अभ्यर्थी5 marks
गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला अभ्यर्थी5 marks
विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा / 30 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिला अभ्यर्थी5 marks
आंगनवाड़ी केन्द्रों की सहायिका / पूर्व की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आशा कार्यकर्ता / ऊषा कार्यकर्ता / पूर्व में अन्य स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में 05 वर्ष का कार्य अनुभव10 marks
शैक्षणिक योग्यता – हायर सेकण्डरी (कक्षा 12वीं)25 marks (40% or less: 25 marks, for every 2% above 40%, 1 mark)
शैक्षणिक योग्यता उच्च शैक्षणिक योग्यता स्नातक अथवा स्नातक से उच्च होने पर10 marks
बोनस अंक – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/पूर्व की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आंगनवाड़ी सहायिका की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी अविवाहित/विधवा/परित्यक्ता बेटी10 marks

MP Anganwadi Bharti 2026 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको चयन एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आवेदन की लिंक दी गई है।
  • आपको अपनी समग्र आईडी के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन करना है।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है।
  • विकासखंड स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी जो आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।
  • इसके पश्चात मेरिट सूची बनाई जाएगी तथा दावे-आपत्ति भी स्वीकार किये जायेंगे।
  • दावा-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

MP Anganwadi Recruitment 2026 Important Link

Apply Online
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: RRB Railway Isolated Categories Recruitment 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment