MP APEX Bank Recruitment 2026: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

MP APEX Bank Recruitment 2026: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मध्य प्रदेश के 38 जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटर, सोसाइटी मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, फाइनेंसियल एनालिस्ट, इंटरनल ऑडिटर, ब्रांच मैनेजर और अकउंटेंट के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 06 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक स्वीकार किये जायेंगे। मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भर्ती 2026 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MP APEX Bank Recruitment 2026 Details

पद का नामपद संख्या
कंप्यूटर ऑपरेटर748 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा)176 पद
सोसाइटी मैनेजर839 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)17 पद
फाइनेंसियल एनालिस्ट (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)34 पद
इंटरनल ऑडिटर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)1 पद
ब्रांच मैनेजर (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 1)209 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 2)5 पद
अकाउंटेंट (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 2)47 पद
कुल पद2076 पद

MP APEX Bank Vacancy 2026 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कंप्यूटर ऑपरेटरकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर डिप्लोमा साथ ही हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान या कंप्यूटर विषय से इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन
सोसाइटी मैनेजरकिसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर डिप्लोमा साथ ही हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान या कंप्यूटर विषय से इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन
कंप्यूटर प्रोग्रामर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)BE/B.Tech (CS/IT), MCA, M.Sc (CS/IT) तथा 2 वर्ष का प्रोग्रामिंग अनुभव
फाइनेंसियल एनालिस्ट (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)प्रथम श्रेणी ग्रेजुएशन / द्वितीय श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन / MBA / CA / ICWA तथा RBI लाइसेंस प्राप्त संस्था में 2 वर्ष का अनुभव
इंटरनल ऑडिटर (सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड 2)प्रथम श्रेणी ग्रेजुएशन / द्वितीय श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन / MBA / CA / ICWA तथा RBI लाइसेंस प्राप्त संस्था में 2 वर्ष का अनुभव
ब्रांच मैनेजर (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 1)प्रथम श्रेणी ग्रेजुएशन / द्वितीय श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन / MBA तथा RBI लाइसेंस प्राप्त संस्था में 2 वर्ष का अनुभव
कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 2)BE/B.Tech (CS/IT), MCA, M.Sc (CS/IT) तथा 2 वर्ष का प्रोग्रामिंग अनुभव
अकाउंटेंट (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड 2)प्रथम श्रेणी ग्रेजुएशन / द्वितीय श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन / MBA

MP APEX Bank Recruitment 2026 Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 6th या 7th पेय स्केल के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP APEX Bank Bharti 2026 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
रेगुलर पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा35 वर्ष
संविदा पद के लिए अधिकतम आयुसीमा55 वर्ष
आयुसीमा की गणना30/11/2025 के अनुसार
आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

MP APEX Bank Recruitment 2026 Application Fees

Gen/OBC/EWS केटेगरी के लिए850/- + 18% GST
SC/ST/PwBD केटेगरी के लिए650/- + 18% GST

MP APEX Bank Vacancy 2026 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि06/01/2026
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/02/2026
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि05/02/2026

MP APEX Bank Bharti 2026 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

How to Apply for MP APEX Bank Recruitment 2026?

  • सबसे पहले आपको अपैक्स बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर करियर टैब में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन करने की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अध्ययन करके आवेदन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे साथ ही अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करके प्रिंट आउट निकालें।

MP APEX Bank Vacancy 2026 Important Links

Apply Online for Computer Operator & Society ManagerClick Here
Apply Online for Officer Grade PostClick Here
Official Notification for Computer Operator & Society ManagerClick Here
Official Notification for Officer Grade PostClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MPPSC Recruitment 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment