MP BMHRC Recruitment 2025: भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भर्ती, सैलरी 42000 रूपये प्रतिमाह

MP BMHRC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में स्थित भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (BMHRC) में Young Professional – 2 ( Admin ), Young Professional – 2 ( Civil & Engineering ), और Young Professional – 2 ( Technical/Scientific ) के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भर्ती के लिए योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है।

MP BMHRC Recruitment 2025 Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यताअनुभव
यंग प्रोफेशनल – 2 (Admin)01किसी भी विषय में स्नातकोत्तर1 वर्ष का अनुभव
यंग प्रोफेशनल – 2 (सिविल एवं इंजीनियरिंग)01सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech (55% अंकों के साथ)1 वर्ष का अनुभव
यंग प्रोफेशनल – 2 (Technical/Scientific)01लाइफ साइंस में स्नातकोत्तर (55% अंकों के साथ)अनिवार्य नहीं
कुल पद03

Salary

पद का नामवेतन (प्रति माह)
यंग प्रोफेशनल – 2 (Admin)₹42,000/-
यंग प्रोफेशनल – 2 (सिविल एवं इंजीनियरिंग)₹42,000/-
यंग प्रोफेशनल – 2 (Technical/Scientific)₹42,000/-

Age Limit

आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष से होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Latest Post
MP PNST GNMTST Online Form 2025
MPESB ANMTST Online Form 2025
MP Jila Court New Vacancy 2025

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि17/05/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि17/05/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि31/05/2025

Application Fees

भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP BMHRC Vacancy 2025 Selection Process

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP BMHRC Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको BMHRC की ऑफिसियल वेबसाइट https://bmhrc.ac.in/index.aspx पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर News & Announcements सेक्शन में जाना होगा, यहाँ आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है। आपकी आसानी के लिए नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक निचे भी दी गई है।
  • नोटिफिकेशन के अंतिम पेज पर आवेदन फॉर्म दिया गया है, जिसे भरकर साथ ही अपने अन्य जरुरी दस्तावेज संलग्न करके निचे दिए गए पते पर जमा करना है, आवेदक को लिफाफे के ऊपर पद का नाम लिखना है।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: निदेशक, भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, रायसेन बायपास रोड, करोंद, भोपाल – 462038

Important Links

Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment