MP CDS Recruitment 2025: मध्य प्रदेश दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

MP CDS Recruitment 2025: मध्य प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 12 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। आगे इस आर्टिकल में इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकरी विस्तार से दी गई है।

MP CDS Recruitment 2025 Details in Hindi

क्रम संख्यापद का नामपदों की संख्यासैलरी (प्रतिमाह)
1क्लिनिकल / रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट01₹40,000/-
2ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट01₹35,000/-
3अर्ली इंटरवेंशनिस्ट01₹35,000/-
4ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट (ASLP)01₹35,000/-
5विशेष शिक्षक (ID/ASP/MD/HI/VI)02₹35,000/-
6फिजियोथेरेपिस्ट01₹35,000/-
7नर्स01₹30,000/-
8प्रशिक्षित केयरगिवर03₹20,000/-
9गतिविधि शिक्षक (आंशिक समय)01₹15,000/-

शैक्षणिक योग्यता

क्रम संख्यापद का नामशैक्षणिक योग्यता
1क्लिनिकल / रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्टएम.फिल. (क्लिनिकल साइकोलॉजी) अथवा एम.फिल. (रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी) मान्यता प्राप्त संस्थान से तथा वैध RCI पंजीकरण
2ऑक्युपेशनल थेरेपिस्टबैचलर इन ऑक्युपेशनल थेरेपी मान्यता प्राप्त संस्थान से
3अर्ली इंटरवेंशनिस्टस्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDEI) अर्ली इंटरवेंशन में अथवा स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDDT) डेवलपमेंटल थेरेपी में
4ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट (ASLP)बैचलर इन ऑडियोलॉजी, स्पीच एंड लैंग्वेज पैथोलॉजी (BASLP) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तथा वैध RCI पंजीकरण
5विशेष शिक्षक (ID/ASP/MD/HI/VI)DECSE/IDD अथवा D.Ed.-SE-IDD अथवा B.Ed.-SEIDD/ASD/MD/HI/VI मान्यता प्राप्त संस्थान से तथा वैध RCI पंजीकरण
6फिजियोथेरेपिस्टबैचलर इन फिजियोथेरेपी (BPT) मान्यता प्राप्त संस्थान से
7नर्सडिप्लोमा या बी.एससी. नर्सिंग मान्यता प्राप्त संस्थान से
8प्रशिक्षित केयरगिवरRCI/नेशनल ट्रस्ट प्रमाणित पाठ्यक्रम (Caregiving/CCCG/CBID)
9गतिविधि शिक्षक (आंशिक समय)DECSE(ID) अथवा D.Ed.-SE(ID)

आयुसीमा

क्रम संख्यापद का नामअधिकतम आयु सीमा
1क्लिनिकल / रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट45 वर्ष
2ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट40 वर्ष
3अर्ली इंटरवेंशनिस्ट40 वर्ष
4ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट (ASLP)40 वर्ष
5विशेष शिक्षक (ID/ASP/MD/HI/VI)40 वर्ष
6फिजियोथेरेपिस्ट40 वर्ष
7नर्स35 वर्ष
8प्रशिक्षित केयरगिवर40 वर्ष
9गतिविधि शिक्षक (आंशिक समय)40 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि01/09/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि01/09/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि18/09/2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 500 रूपये आवेदन फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा जो कि The Director, CDS – Gwalior के नाम से देय होगा। SC/ST/Pwd और सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

MP CDS Recruitment 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP CDS Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको CDS ग्वालियर की ऑफिसियल वेबसाइट https://cdsgwalior.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Notification टेब पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके अपनी योग्यता चेक करे।
  • यदि आप योग्य है तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजे।
  • आवेदन फॉर्म भजने का पता: The Deputy Director (Sports), Atal Bihari Vajpayee Training Centre for Disability Sports, Opposite ABV-IIITM, Morena Link Road, Gwalior, Madhya Pradesh – 474015

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MPESB Group 1 Sub Group 3 Result 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment