MP DLSA Recruitment 2025: सतना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील, उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील तथा सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील के पदों पर किया जायेगा। सतना जिला कोर्ट भर्ती 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। MP DLSA Satna Recruitment के लिए योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म 15 सितम्बर 2025 तक विभाग के पते पर भेज सकते है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक आगे दी गई है।
MP DLSA Recruitment 2025 Notification
पद का नाम
पद संख्या
वेतनमान
मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Chief Legal Aid Defense Counsel)
01
₹70,000/- प्रतिमाह
उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel)
02
₹50,000/- प्रतिमाह
सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील (Assistant Legal Aid Defense Counsel)
02
₹30,000/- प्रतिमाह
Educational Qualification
पद का नाम
योग्यता
अनुभव
मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Chief Legal Aid Defense Counsel)
एलएलबी/एलएलएम
सेशन कोर्ट में न्यूनतम 10 वर्ष
उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel)
एलएलबी/एलएलएम
सेशन कोर्ट में न्यूनतम 10 वर्ष
सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील (Assistant Legal Aid Defense Counsel)
आवेदकों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा।
MP DLSA Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व विभाग के पते Office of District Legal Services Authority, A.D.R. Bhawan, District Court Complex, Satna Madhya Pradesh – 485001 पर भेजना है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।