MP DLSA Recruitment 2026: मंडला जिला कोर्ट भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

MP DLSA Recruitment 2026: मंडला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील, उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील तथा सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील के पदों पर किया जायेगा। मंडला जिला कोर्ट भर्ती 2026 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। MP DLSA Mandla Recruitment के लिए योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2026 तक विभाग के पते पर भेज सकते है, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक आगे दी गई है।

MP DLSA Recruitment 2026 Notification

पद का नामपद संख्यावेतनमान
मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Chief Legal Aid Defense Counsel)0165000/- रूपये प्रतिमाह
उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel)0245000/- रूपये प्रतिमाह
सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील (Assistant Legal Aid Defense Counsel)0225000/- रूपये प्रतिमाह

MP DLSA Vacancy 2026 Educational Qualification

पद का नामयोग्यताअनुभव
मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Chief Legal Aid Defense Counsel)एलएलबी/एलएलएमसेशन कोर्ट में न्यूनतम 10 वर्ष
उप मुख्य विधिक सहायता रक्षा वकील (Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel)एलएलबी/एलएलएमसेशन कोर्ट में न्यूनतम 07 वर्ष
सहायक विधिक सहायता रक्षा वकील (Assistant Legal Aid Defense Counsel)एलएलबी/एलएलएमन्यूनतम 0–3 वर्ष, मजिस्ट्रेट स्तर की अदालत

MP DLSA Bharti 2026 Age Limit

विभाग के नियमानुसार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP DLSA Recruitment 2026 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि18/12/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि18/12/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि20/01/2026

MP DLSA Vacancy 2026 Application Fees

MP DLSA Recruitment 2026 के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP DLSA Bharti 2026 Selection Process

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

MP DLSA Recruitment 2026 के लिए आवेदन कैसे करे?

योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व विभाग के पते The District Legal Services Authority, Mandla (M.P.) पर भेजना है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है।

MP DLSA Vacancy 2026 Important Links

Official NotifiationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: Bank of India Apprentice Recruitment 2026

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment