MP ESIC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती, 16 जुलाई को होगा इंटरव्यू

MP ESIC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा टीचिंग फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती संविदा आधार पर होगी। योग्य आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती के लिए 11 जुलाई 2025 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

MP ESIC Recruitment 2025 Details

विभाग (Department)ProfessorAssociate ProfessorAssistant ProfessorSenior Residents
Anatomy1122
Forensic0012
Medicine0404
Microbiology1000
Pharmacology1130
Physiology0112
कुल योग (Total)38710

Salary

पद का नामSalary
प्रोफेसर₹1,23,100/-
एसोसिएट प्रोफेसर₹78,800/-
असिस्टेंट प्रोफेसर₹67,700/-
सीनियर रेजिडेंट₹67,700/-
लेटेस्ट पोस्ट
Navy INCET Recruitment 2025
MP IGNTU Recruitment 2025
WBSSC Assistant Teacher Recruitment 2025

Educational Qualification

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) [पूर्व में एमसीआई] के दिशा-निर्देशों के अनुसार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Age Limit

पद का नामअधिकतम आयु सीमा
वरिष्ठ रेजिडेंट को छोड़कर अन्य सभी पद69 वर्ष से अधिक नहीं
वरिष्ठ रेजिडेंट (Senior Resident)45 वर्ष से अधिक नहीं

Important Dates

गतिविधियांतिथि
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि02/07/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि11/07/2025
इंटरव्यू तिथि16/07/2025

Application Fees

अनारक्षित/EWS/OBC वर्ग के आवेदकों के लिए500/- रूपये
SC/ST/PH वर्ग के आवेदकों के लिए0/- रूपये
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए0/- रूपये

Selection Process

MP ESIC Recruitment 2025 के अंतर्गत आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

MP ESIC Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आपको सबसे पहले ESIC की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा इसमें नोटिफिकेशन की लिंक दिखाई देगी।
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर, अपने दस्तावेजों और DD के साथ विभाग की निचे दी गई ईमेल आईडी पर और हार्डकॉपी निचे दिए गए पते पर भेजना है।
  • ईमेल आईडी: [email protected]
  • हार्डकॉपी भेजने का पता: The Dean, ESIC Medical College & Hospital, Nanda Nagar, Indore (M.P) – 452011

Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment