MP Govt Girls College Recruitment 2025: मध्य प्रदेश सरोजिनी शासकीय कॉलेज भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

MP Govt Girls College Recruitment 2025: Sarojini Naidu Government Girls Post Graduate (Autonomous) College Bhopal द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन गेस्ट फेकल्टी, विजिटिंग फेकल्टी और कॉउंसलर फीमेल के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

MP Govt Girls College Recruitment 2025

विषय (Subject)पदों की संख्यायोग्यता (Eligibility)
कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्स01MCA/M.Sc. (Computer Science)
बीसीए (BCA)01MCA/M.Sc. (Computer Science)
इतिहास (History)01M.A. (History)
गणित (Mathematics)01M.Sc. (Mathematics)
हिंदी (Hindi)02M.A. (Hindi)
अंग्रेज़ी (English)02M.A. (English)
मनोविज्ञान (Psychology)01M.A. (Psychology)
राजनीति विज्ञान (Political Science)01M.A. (Political Science)
संस्कृत (Sanskrit)01M.A. (Sanskrit)
ऑपरेशन्स कॉमर्स, ह्यूमन रिसोर्स01M.B.A. (HR Management)
कॉमर्स, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एवं इंश्योरेंस01M.Com
कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स01M.B.A. (Marketing)
कॉमर्स01M.Com
फूड एवं न्यूट्रिशन03M.H.Sc. (Food & Nutrition)
भौतिकी (Physics)01M.Sc. (Physics)
काउंसलर (महिला)01M.A. (Psychology) + PG Diploma in Guidance & Counselling

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि09 अगस्त 2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

MP Govt Girls College Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व Sarojini Naidu Government Girls Post Graduate (Autonomous) College Bhopal के पते सचिव, जनभागीदारी समिति, सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिवजी नगर, भोपाल पर भेजना है। आवेदन करने से पहले निचे दिए गए नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करे। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है।

Download Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MP Jila Court Jabalpur Recruitment 2025
MP Anganwadi Bharti Update
MP KV No 1 Katni Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment