MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025: मध्य प्रदेश शासकीय श्रमोदय विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन टीजीटी और पीजीटी शिक्षक के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।
MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025Details
पद का नाम
कुल पदों की संख्या
योग्यता
पीजीटी (PGT)
04 (अंग्रेज़ी, बायोलॉजी, फिज़िक्स, गणित)
मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ + बी.एड.
टीजीटी CTET
02 (अंग्रेज़ी एवं कंप्यूटर साइंस)
स्नातक 50% अंकों के साथ + बी.एड. (CTET पास प्राथमिक)
इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
क्रमांक
योग्यता
अधिकतम अंक (PGT)
अधिकतम अंक (TGT)
1.
स्नातक
40 अंक
40 अंक
2.
बी.एड.
10 अंक
05 अंक
3.
स्नातकोत्तर
10 अंक
10 अंक
4.
सीटीईटी (CTET) -TGT के लिए
—
05 अंक
5.
अनुभव
15 अंक
15 अंक
6.
साक्षात्कार
25 अंक
25 अंक
कुल अंक
100 अंक
100 अंक
MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 Official Notification को पढ़ें।
यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो निचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करके, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
आवेदन फॉर्म को भरकर विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर भेजे साथ ही साथ में अपने दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि के पूर्व निचे दिए गए पते पर शाम 05 बजे तक भेजें।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, ग्राम – मुगलिया छाप नीलबड़, जिला – भोपाल (म.प्र.) – 462044
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।