MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025: मध्य प्रदेश शासकीय श्रमोदय विद्यालय भर्ती, इन पदों पर होगा चयन

MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025: मध्य प्रदेश शासकीय श्रमोदय विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन टीजीटी और पीजीटी शिक्षक के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 Details

पद का नामकुल पदों की संख्यायोग्यता
पीजीटी (PGT)04 (अंग्रेज़ी, बायोलॉजी, फिज़िक्स, गणित)मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ + बी.एड.
टीजीटी CTET02 (अंग्रेज़ी एवं कंप्यूटर साइंस)स्नातक 50% अंकों के साथ + बी.एड. (CTET पास प्राथमिक)
टीजीटी Non-CTETस्नातक 50% अंकों के साथ + बी.एड.

Salary

पद का नामकुल पदों की संख्यावेतन
पीजीटी (PGT)04 (अंग्रेज़ी, बायोलॉजी, फिज़िक्स, गणित)₹27,500/- प्रति माह
टीजीटी CTET02 (अंग्रेज़ी एवं कंप्यूटर साइंस)₹26,250/- प्रति माह
टीजीटी Non-CTET₹15,000/- प्रति माह

Age Limit as on 01/01/2025

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा45 वर्ष

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि19/07/2025
इंटरव्यू तिथि28/07/2025 शाम 05 बजे तक

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

क्रमांकयोग्यताअधिकतम अंक (PGT)अधिकतम अंक (TGT)
1.स्नातक40 अंक40 अंक
2.बी.एड.10 अंक05 अंक
3.स्नातकोत्तर10 अंक10 अंक
4.सीटीईटी (CTET) -TGT के लिए05 अंक
5.अनुभव15 अंक15 अंक
6.साक्षात्कार25 अंक25 अंक
कुल अंक100 अंक100 अंक

MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए MP Govt Shramodaya Vidyalaya Vacancy 2025 Official Notification को पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो निचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करके, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
  • आवेदन फॉर्म को भरकर विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर भेजे साथ ही साथ में अपने दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि के पूर्व निचे दिए गए पते पर शाम 05 बजे तक भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, ग्राम – मुगलिया छाप नीलबड़, जिला – भोपाल (म.प्र.) – 462044
  • संपर्क नंबर: 9826727155

Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website
लेटेस्ट पोस्ट
Integral Coach Factory Apprentice Recruitment 2025
MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025
MP Jila Court Bharti 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment