MP High Court Recruitment 2025: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में निकली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

MP High Court Recruitment 2025: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) द्वारा MP High Court Recruitment 2025 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। एमपी हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक एमपी हाई कोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MP High Court Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर, खण्डपीठ इंदौर एवं खण्डपीठ ग्वालियर में चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी, खण्डपीठ इंदौर में लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर) एवं मुख्यपीठ जबलपुर में वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। एमपी हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 13 मई 2025 से 28 मई 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. सामान्य चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)

भर्ती हेतु स्थानUROBCSCSTकुल पदों की संख्या
मुख्यपीठ – जबलपुर2706 (1 PH)0606 (1 PH)45 (2 PH)
खण्डपीठ – इंदौर0701020111
खण्डपीठ – ग्वालियर10 (1 PH)01020013 (1 PH)
44 (1 PH)08 (1 PH)1007 (1 PH)69 (3 PH)

2. लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर)

भर्ती हेतु स्थानUROBCSCSTकुल पदों की संख्या
खण्डपीठ – इंदौर0100000001

3. वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)

भर्ती हेतु स्थानUROBCSCSTकुल पदों की संख्या
मुख्यपीठ – जबलपुर0501010108

MP High Court Recruitment 2025: सैलरी

पद का नामवेतनमान / वेतन दर
सामान्य चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा निर्धारित / पुनरीक्षित दैनिक वेतन दर
लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर)₹5200-20200 + ग्रेड पे ₹1900/-
वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)₹5200-20200 + ग्रेड पे ₹1900/-

MP High Court Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता

पदनामशैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता
चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)– न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण
– अधिकतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
(मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से)
लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर)– न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
– अधिकतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
– वायरमैन लाइसेंस अनिवार्य
– लिफ्ट संचालन व उससे जुड़े विद्युत कार्य का अनुभव आवश्यक (कम से कम 2 वर्ष)
वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)– न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
– अधिकतम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण
– वैध ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
– सभी प्रकार के वाहनों के संचालन का अनुभव
– योग्य मैकेनिक को वरीयता
– न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक

MP High Court Recruitment 2025: आयुसीमा

पदनामआयु सीमा (01.01.2025 को)
चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)18 – 35 वर्ष
लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर)18 – 35 वर्ष
वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी)18 – 35 वर्ष

MP High Court Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि09/05/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि13/05/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि28/05/2025
आवेदन त्रुटि सुधार की प्रारम्भ तिथि29/05/2025
आवेदन त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि01/06/2025
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथिबाद में सूचित किया जायेगा।

MP High Court Recruitment 2025: आवेदन फीस

एमपीएचसी हाई कोर्ट भर्ती 2025 के लिए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 200/- रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 100/- रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

MP High Court Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP High Court Recruitment 2025

  • सबसे पहले आपको MP High Court की ऑफिसियल वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment / Result की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करे।
  • अब Madhya Pradesh High Court Notification 2025 पढ़कर, Online Application Forms/ Admit Cards लिंक पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको सबसे पहले MP High Court Vacancy 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना है, इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरना है।
  • इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।

MP High Court Recruitment 2025: महत्वपूर्ण लिंक्स

13 मई से आवेदन करे
Official Notification
Official Website
MP Board Second Main Exam 2025: एमपी 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment