MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025: मध्य प्रदेश आईटीआई अतिथि शिक्षक भर्ती, ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश कौशल विकास संचालनालय (MP Skill) द्वारा MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमपी शासकीय आईटीआई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा। योग्य आवेदक MP Skill की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpskills.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025

एमपी गेस्ट टीचर भर्ती का इन्जार कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कौशल विकास संचालनालय (MP Skill) द्वारा एमपी गेस्ट फैकल्टी भर्ती की समय सारणी जारी कर दी गई है। विभाग द्वारा 21 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। आवेदकों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाना होगा, जिसके लिए अंतिम तिथि 05 अगस्त 2025 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कार्यदिनांक
संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा रिक्तियों की जानकारी विभागीय पोर्टल (mpskill.gov.in) पर दर्ज करना15-07-2025
संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित कराना18-07-2025
आवेदन करने की एवं सत्यापन किये जाने की आरंभ तिथि21-07-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि04-08-2025
सत्यापन कराने की अंतिम तिथि05-08-2025
आवेदकों के लॉगिन पर स्कोर प्रदर्शन एवं आपत्ति प्रस्तुत करना08-08-2025
आवेदकों द्वारा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि11-08-2025
आपत्तियों का निराकरण कर एनआईसी द्वारा मेरिट सूची प्रदर्शन करना14-08-2025
दिव्यांगजनों की मेरिट सूची अनुसार प्रथम चरण हेतु कार्यग्रहण18-08-2025 से 25-08-2025
दिव्यांगजनों की मेरिट सूची अनुसार द्वितीय चरण हेतु कार्यग्रहण26-08-2025 से 01-09-2025
दिव्यांगजनों की मेरिट सूची अनुसार तृतीय चरण हेतु कार्यग्रहण02-09-2025 से 08-09-2025
कॉमन मेरिट सूची अनुसार प्रथम चरण हेतु कार्यग्रहण09-09-2025 से 15-09-2025
कॉमन मेरिट सूची अनुसार द्वितीय चरण हेतु कार्यग्रहण16-09-2025 से 22-09-2025
कॉमन मेरिट सूची अनुसार तृतीय चरण हेतु कार्यग्रहण23-09-2025 से 29-09-2025

Salary (सैलरी)

इस भर्ती में चयनित आवेदक को अधिकतम 20 हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा।

MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit (आयुसीमा)

एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Application Fees (आवेदन फीस)

MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

मध्य प्रदेश आईटीआई गेस्ट टीचर भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

स.घटक विवरण (Component Description)वजन (Weightage)
1.शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता:इंजी. डिप्लोमा / डिग्री अथवा आई.टी.आई. के प्रतिशत का पूर्णांक × 0.7अधिकतम 70 अंक
2.उच्चतर योग्यता:• (ATI / CTI / ITW / ITOT / RPL) से अनुदेशक प्रशिक्षण उत्तीर्ण03 अंक
• संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) डिप्लोमा02 अंक
• संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग स्नातक / स्नातकोत्तर05 अंक
नोट: स्नातकोत्तर (ME / M.Tech.) हेतु अतिरिक्त अंक प्रदाय नहीं होंगे।
3.अनुभव:शासकीय आईटीआई या NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रति वर्ष 4 अंक(6 माह से कम अनुभव हेतु 0 अंक, 6 माह से 1 वर्ष तक 4 अंक)अधिकतम 20 अंक

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

एमपी आईटीआई गेस्ट टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 जुलाई 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2025 है।

MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको MP Skill की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpskills.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Guest Faculty टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा साथ ही अप्लाई ऑनलाइन की लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।

MP ITI Guest Faculty Recruitment 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MP Jila Court Bharti 2025
Ordnance Factory Khamaria Recruitment 2025
MP Varg 3 Teacher Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment