MP Krishi Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कृषि विभाग में निकली भर्ती, सैलरी 10000 रूपये प्रतिमाह

MP Krishi Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 04 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मध्य से आवेदन कर सकते है। MP Krishi Vibhag Recruitment 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MP Krishi Vibhag Recruitment 2025 Details

मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना जिले के ग्रामो के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 4 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का चयन अस्थाई आधार पर किया जायेगा। योग्य आवेदक 21 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म विभाग को भेज सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदनामपदों की संख्यासीआरपी नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायतों के नाम
कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सी.आर.पी.)041. ग्राम पंचायत धोरीबावड़ी (ग्राम – भैरुपूरा, धोरीबावड़ी) एवं ग्राम पंचायत जमर्दी (ग्राम जमुर्दी, दुबावली) – विकासखण्ड सबलगढ़, जिला मुरैना (म.प्र.)
2. ग्राम पंचायत अंगोरा (ग्राम अंगोरा, मडेवा) एवं ग्राम पंचायत जवाहरगढ़ (ग्राम जवाहरगढ़, शाहपुर कलां)
3. ग्राम पंचायत अटार (ग्राम अटार) एवं ग्राम पंचायत बावड़ी (ग्राम बावड़ी)
4. ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा (ग्राम बावड़ीपुरा, मानपुर) एवं ग्राम पंचायत गोंदोली (ग्राम गोंदोली)
दर्शित ग्रामों में दो पंचायत पर एक सीआरपी नियुक्त किया जाएगा।
पद का नामपद संख्या
कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सी.आर.पी.)04

Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 10000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक दर्शित परियोजना ग्राम का निवासी होना चाहिए तथा सामुदायिक विकास कार्य में 1 से 3 वर्ष का अनुभव, स्थानीय भाषा एवं अंग्रेजी का ज्ञान, अच्छा संचार कौशल और अंग्रेजी का बेसिक लिखित एवं वार्तालाप ज्ञान होना चाहिए।

    Age Limit

    न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष
    अधिकतम आयुसीमा45 वर्ष

    Important Dates

    विज्ञापन जारी करने की तिथि30/06/2025
    इंटरव्यू तिथि21/07/2025 शाम 05 बजे तक

    Application Fees

    इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

    MP Krishi Vibhag Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

    • इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले निचे दिए गए MP Krishi Vibhag Recruitment 2025 Official Notification को पढ़ें।
    • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो निचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करके, आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे।
    • आवेदन फॉर्म को भरकर साथ में अपने दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि के पूर्व निचे दिए गए पते पर भेजें।
    • इंटरव्यू का स्थान: Office Sub-Operation Farmers Welfare and Agricultural Development Diet Campus District Sheopur Madhya Pradesh

    Important Links

    Download Application Form
    Official Notification
    Official Website
    Latest Post
    BPSC LDC Recruitment 2025
    MP JNKVV Recruitment 2025
    MP Support Person Vacancy 2025

    ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

    Leave a Comment