MP KV Panna Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP KV Panna द्वारा आवेदकों का चयन वोकेशनल टीचर और सेल्फ डिफेन्स टीचर के पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिये आवेदकों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।
MP KV Panna Recruitment 2025 Details
पद का नाम | योग्यता |
---|---|
आत्मरक्षा प्रशिक्षक/कोच (जूडो/ताइक्वांडो/कराटे) | शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री या समकक्ष, (जूडो/ताइक्वांडो/कराटे) में विशेषज्ञता के साथ, राष्ट्रीय स्तर/इंटर-यूनिवर्सिटी स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो या मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष कोचिंग अनुभव। |
व्यावसायिक शिक्षक (Vocational Teacher) | बी.ई./बी.टेक./एम.टेक. (इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव। |
आयुसीमा
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
MP KV No 1 Panna Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for MP KV Panna Recruitment 2025?
- सबसे पहले आपको MP KV Panna की ऑफिसियल वेबसाइट https://panna.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Notice regarding walk in interview for session 2025-26 पर क्लिक करे।
- अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपनी जानकारी भरे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
- इंटरव्यू का स्थल: Kendriya Vidyalaya Panna Near Diet, Bus Stand Road Pin Code 488001 (M.P.)
- फ़ोन नंबर: 07732-250280
- ईमेल आईडी: [email protected]