MP Metro Rail Vacancy 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल में विभिन्न पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन चेक करे

MP Metro Rail Vacancy 2025: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में प्रतिनियुक्ति / अनुबंध / पुनर्नियुक्ति आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दो अलग – अलग नोटिफिकेशन जारी किये गए है। मध्य प्रदेश मेट्रो में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक MP Metro Rail Recruitment 2025 के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। MP Metro Rail Vacancy 2025 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से बताई गई है।

MP Metro Rail Vacancy 2025 Details in Hindi

पद का नामनियुक्ति का प्रकारकुल पदयोग्यता + अनुभव
स्टोर (सहायक स्टोर)अनुबंध02किसी मान्यता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री + रेलवे/मेट्रो/सरकारी या निजी मेट्रो सेवा से संबंधित स्टोर विभाग में अनुभव
महाप्रबंधक (HR & Admin)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध / पुनर्नियुक्ति01किसी भी विषय में स्नातक + HR/IR/Admin में अनुभव + HR नीतियों का कार्यान्वयन + SAP/ERP ज्ञान वांछनीय
संयुक्त महाप्रबंधक / वरिष्ठ उप महाप्रबंधक / उप महाप्रबंधक (डिज़ाइन – सिविल)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध02B.Tech (सिविल) + ब्रिज/स्टेशन/डिपो डिजाइन अनुभव + डिजाइन सॉफ़्टवेयर में दक्षता
उप महाप्रबंधक (अंडरग्राउंड – सिविल)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध01B.Tech (सिविल) + टनलिंग, स्टेशन निर्माण (TBM/NATM) में अनुभव + एलिवेटेड स्ट्रक्चर का ज्ञान वांछनीय
प्रबंधक / सहायक प्रबंधक (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध01B.Tech (सिविल) + GeM पोर्टल, टेंडरिंग, अनुबंध निर्माण, इंटरनेशनल फंडेड प्रोजेक्ट अनुभव
उप महाप्रबंधक (सोशल – सिविल)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध01स्नातक + भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, सामाजिक मूल्यांकन में अनुभव + MRTS/रेलवे परियोजनाओं में कार्य किया हो
संयुक्त महाप्रबंधक / वरिष्ठ उप महाप्रबंधक / उप महाप्रबंधक (O&M स्टोर – सिस्टम)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध02इंजीनियरिंग स्नातक या IRSSE/IRSME आदि + मटेरियल मैनेजमेंट का अनुभव मेट्रो/रेलवे में
उप महाप्रबंधक (सुरक्षा – सिस्टम)प्रतिनियुक्ति / अनुबंध / पुनर्नियुक्ति01स्नातक + सशस्त्र बल/CRPF/CISF/BSF/पुलिस/PSU सुरक्षा एजेंसी में अनुभव
सहायक प्रबंधक (E&M / ट्रैक्शन – सिस्टम)प्रतिनियुक्ति / पुनर्नियुक्ति01B.Tech (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल) + O&M/ट्रैक्शन/पावर सप्लाई का अनुभव मेट्रो/रेलवे में

Salary

पद का नामवेतनमान (प्रति माह)
सहायक स्टोर₹25,000 – ₹80,000
सहायक स्टोर₹1,20,000 – ₹2,80,000
संयुक्त महाप्रबंधक₹90,000 – ₹2,40,000
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक₹80,000 – ₹2,20,000
उप महाप्रबंधक₹70,000 – ₹2,00,000
प्रबंधक₹60,000 – ₹1,80,000
सहायक प्रबंधक₹50,000 – ₹1,60,000

Age Limit

पदआवेदन का प्रकारआयु सीमा (अधिकतम)
सभी पद (प्रतिनियुक्ति हेतु)प्रतिनियुक्ति (Deputation)यदि सेवा निवृत्ति की आयु 60 वर्ष है → अधिकतम आयु 58 वर्ष
यदि सेवा निवृत्ति की आयु 62 वर्ष है → अधिकतम आयु 60 वर्ष
सभी पदपुनर्नियुक्ति (Re-employment)न्यूनतम आयु: 55 वर्ष
अधिकतम आयु: 63 वर्ष
स्टोर (सहायक स्टोर)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 43 वर्ष
महाप्रबंधक (General Manager)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 57 वर्ष
संयुक्त महाप्रबंधक (Joint General Manager)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 50 वर्ष
वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (Senior Deputy General Manager)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 50 वर्ष
उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 50 वर्ष
प्रबंधक / सहायक प्रबंधक (Manager / Assistant Manager)अनुबंध (Contract)अधिकतम आयु: 45 वर्ष

Important Dates

स्टोर (सहायक स्टोर) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रांरभ होने की तिथि30 मई 2025
अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रांरभ होने की तिथि28 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि15 जून 2025

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदकों को 200 रूपये+GST आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Selection Process

MP Metro Rail Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवार का चयन शार्ट लिस्टिंग, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for MP Metro Rail Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको एमपी मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर career की लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आप इन दोनों नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

Important Links

Apply Online28 मई से लिंक एक्टिवेट की जाएगी।
Official Notificationस्टोर (सहायक स्टोर) के लिए || अन्य पदों के लिए
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
MP Board Second Chance Exam Form
MP Collector Office Vacancy 2025
MP BMHRC Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment