MP Prasar Bharti Recruitment 2025: मध्य प्रदेश प्रसार भारती भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

MP Prasar Bharti Recruitment 2025: मध्य प्रदेश प्रसार भारती, भोपाल द्वारा न्यूज रीडर व कॉपी एडिटर के पदों हेतु भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 06/12/2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MP Prasar Bharti Recruitment 2025 Details

पद का नामकुल पदसैलरी (प्रति दिन)
न्यूज रीडर011650/-
कॉपी एडिटर011500/-
कुल पद02

MP Prasar Bharti Vacancy 2025 Educational Qualification

  • न्यूज रीडर: किसी भी विषय में स्नातक, स्थानीय भाषा का ज्ञान, सामान्य ज्ञान, टीवी/रेडियो/मीडिया का अनुभव
  • कॉपी एडिटर: किसी भी विषय में स्नातक + जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में डिग्री या पीजी डिप्लोमा + 3 वर्ष का अनुभव + संबंधित भाषा में दक्षता

MP Prasar Bharti Bharti 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 नवंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
न्यूज रीडर21 वर्ष40 वर्ष
कॉपी एडिटर21 वर्ष50 वर्ष

MP Prasar Bharti Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP Prasar Bharti Vacancy 2025 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि04/11/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि06/11/2025
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि06/12/2025

MP Prasar Bharti Bharti 2025 Selection Process

इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for MP Prasar Bharti Recruitment 2025?

  • पात्र उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में, आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों (जैसे—शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, पेशेवर योग्यता प्रमाणपत्र, आयु प्रमाण, निवास प्रमाण, अनुभव प्रमाणपत्र आदि) के साथ भेज सकते हैं।
  • दूरदर्शन भोपाल के वर्तमान पैनल में शामिल सभी पैनलधारी व्यक्तियों को भी अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा।
  • आवेदन पत्र को नीचे दिए गए पते पर हाथ से (By Hand) या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करना आवश्यक है: Director News, Regional News Unit, Doordarshan Kendra, Shyamala Hills, Bhopal – 462013.
  • आवेदन पत्र को एक सीलबंद लिफाफे में जमा किया जाना चाहिए, और लिफाफे पर स्पष्ट रूप से यह superscription लिखा हो: “Application for the Post of Casual Assignment basis — post name…………………………………”
  • आवेदन कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

MP Prasar Bharti Vacancy 2025 Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Post: Bank of Baroda Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment