MP TFRI Recruitment 2025: मध्य प्रदेश उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा चयन

MP TFRI Recruitment 2025: मध्य प्रदेश उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर द्वारा ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन टेक्निकल असिस्टेंट, फारेस्ट गार्ड और ड्राइवर के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP TFRI Recruitment 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MP TFRI Recruitment 2025 Details

पद का नामस्तर (Level)कुल पदUREWSSCSTOBCपूर्व सैनिक
तकनीकी सहायक (क्षेत्र/प्रयोगशाला)लेवल-510010102020401 (आरक्षित)
वन रक्षकलेवल-20302000010
चालक (साधारण ग्रेड)लेवल-2010100000

Salary

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को सातवे वेतनमान के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Educational Qualification

पद का नामयोग्यता
तकनीकी सहायक (क्षेत्र/प्रयोगशाला)विज्ञान में स्नातक डिग्री जिनमें से कोई एक विषय — बॉटनी, जूलॉजी, एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान या सांख्यिकी हो
वन रक्षकविज्ञान विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण तथा वानिकी प्रशिक्षण कोर्स
चालक (साधारण ग्रेड)मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस – 3 वर्ष या अधिक का वाहन चलाने का अनुभव

Age Limit

MP TFRI Recruitment 2025 के लिए आयुसीमा निचे टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

पद का नामन्यूनतम आयुसीमाअधिकतम आयुसीमा
तकनीकी सहायक (क्षेत्र/प्रयोगशाला)21 वर्ष30 वर्ष
वन रक्षक18 वर्ष27 वर्ष
चालक (साधारण ग्रेड)18 वर्ष27 वर्ष

MP TFRI Recruitment 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि14/07/2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि10/08/2025
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (स्टेज 1)सितम्बर प्रथम सप्ताह
ट्रेड टेस्ट/ स्किल टेस्ट परीक्षा तिथि (स्टेज 2)बाद में सूचित किया जायेगा।

Application Fees

आवेदन फीस की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। SC/ST/दिव्यांग/ एक्स-सर्विसमैन वर्ग और सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा।

पद का नामपरीक्षा शुल्कप्रोसेसिंग शुल्क (प्रत्येक अभ्यर्थी प्रति परीक्षा)कुल शुल्क (जीएसटी सहित)
चालक (लेवल-2)₹150/-₹700/- + जीएसटी₹700 + जीएसटी + ₹150
वन रक्षक (लेवल-2)₹150/-₹700/- + जीएसटी₹700 + जीएसटी + ₹150
तकनीकी सहायक (लेवल-5)₹350/-₹700/- + जीएसटी₹700 + जीएसटी + ₹350

MP TFRI Recruitment 2025 Selection Process

लिखित परीक्षा सभी पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, अधिकतम अंक 100 होंगे। ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग टेस्ट और वन रक्षक (Forest Guard) पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) भी किया जाएगा।

MP TFRI Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://iforms.mponline.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको TFRI Recruitment के सामने दिखाई दे रहे Apply बटन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 2: अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Not Registered? Create account पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना है और यदि आपने पहले कभी रजिस्ट्रेशन किया है तो डायरेक्ट लॉगिन करना है।
  • स्टेप 3: जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिस पर आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना है।
  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको Current Recruitment पर क्लिक करके MP TFRI Recruitment के सामने दिए गए Apply बटन पर फिर से क्लिक करना है और अपने दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फॉर्म की पेमेंट करनी है। इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website
लेटेस्ट पोस्ट
AIIMS NORCET Recruitment 2025
KVS Seoni Malwa Recruitment 2025
MP Jawahar Navodaya Vidyalaya Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment