MP Van Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश वन विभाग भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

MP Van Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राज्य वन अनुसन्धान संस्थान द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किये गए है, जिसमे आवेदकों का चयन अलग-अलग प्रोजेक्ट के तहत किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र आवेदक सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन से जुड़ी योग्यता, सैलरी, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

MP Van Vibhag Recruitment 2025 Details

प्रोजेक्ट का नामपद का नामकुल पदसैलरी (प्रति माह)
वन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत किये गए वृक्षारोपण का अनुश्रवण एवं मूल्यांकनजूनियर रिसर्च फेलो01₹25000/-
अंजन, आँवला, बिजा, हल्दू और खमेर के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचानजूनियर रिसर्च फेलो01₹25000/-
सागौन (Teak) के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचानप्रोजेक्ट असिस्टेंट01₹20000/-
कुल पद03

MP Van Vibhag Vacancy 2025 Educational Qualification

प्रोजेक्ट का नामपद का नामशैक्षणिक योग्यता
वन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत किये गए वृक्षारोपण का अनुश्रवण एवं मूल्यांकनजूनियर रिसर्च फेलोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री (12 माह अवधि) या
प्रोफेशनल कोर्स में स्नातक डिग्री + NET योग्यता या
प्रोफेशनल कोर्स में स्नातकोत्तर डिग्री या
बेसिक साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री + 2 वर्ष का अनुभव
अंजन, आँवला, बिजा, हल्दू और खमेर के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचानजूनियर रिसर्च फेलोबेसिक साइंस (वनस्पति विज्ञान) / वानिकी / लाइफ साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री
सागौन (Teak) के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचानप्रोजेक्ट असिस्टेंटवनस्पति विज्ञान (Botany) / कंप्यूटर साइंस में M.Sc.
कंप्यूटर संचालन, वर्ड प्रोसेसिंग तथा हिंदी/अंग्रेज़ी टाइपिंग का ज्ञान।

MP Van Vibhag Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Van Vibhag Vacancy 2025 Important Dates

प्रोजेक्ट का नामइंटरव्यू तिथि
वन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत किये गए वृक्षारोपण का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन15/12/2025
अंजन, आँवला, बिजा, हल्दू और खमेर के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचान09/12/2025
सागौन (Teak) के बीज उत्पादन क्षेत्र की स्थापना हेतु बीज स्तंभों की पहचान09/12/2025

MP Van Vibhag Bharti 2025 Selection Process

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

How to apply for MP Van Vibhag Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको MP Van Vibhag की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpsfri.org/index.php पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिया गया है।
  • अब नोटिफिकेशन को पढ़कर अपने बायोडाटा के साथ दस्तावेज लेकर निचे बताये गए इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना है।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: State Forest Research Institute, Polipathar, Jabalpur, MP

MP Van Vibhag Vacancy 2025 Important Links

Download NotificationNotification 1 || Notification 2
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MP DHSGSU Vacancy 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment