MPPGCL Recruitment 2026: मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती, 20 जनवरी तक करे आवेदन

MPPGCL Recruitment 2026: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) मंदसौर द्वारा आईटीआई अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत आवेदकों का चयन गाँधीसागर जल विद्युत गृह, गांधीसागर जिला मंदसौर में किया जायेगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी योग्य आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2026 तक स्वीकार किये जायेंगे।

MPPGCL Recruitment 2026 Notification

ट्रेड का नामGenOBCSCSTEWSकुल पद
विद्युतकार211105
फिटर111115
वेल्डर010001
कुल पद3122111

MPPGCL Vacancy 2026 Staipend

पद का नामस्टाइपेंड
आईटीआई अपरेंटिस9600/- रूपये

MPPGCL Bharti 2026 Qualification

  • सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने इससे पहले कही से भी अपरेंटिसशिप नहीं किया होना चाहिए।
  • आवेदक केवल किसी भी एक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकता है।

MPPGCL Recruitment 2026 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा27 वर्ष
आयुसीमा की गणना20/01/2026
अधिकतम आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

MPPGCL Vacancy 2026 Application Fees

MPPGCL Recruitment 2026 के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPGCL Bharti 2026 Selection Process

MPPGCL Vacancy 2026 में आवेदकों का चयन मेरिट बनाकर किया जायेगा। सामान अंक होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी जानकारी आवेदकों को ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी साथ ही आवेदकों को MPPGCL की ऑफिसियल वेबसाइट भी देखते रहना है।

MPPGCL Vacancy 2026 Important Dates

नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि12/12/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि12/12/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20/01/2026

MPPGCL Recruitment 2026 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको अपरेंटिस पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके पश्चात इसी पोर्टल के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • अपरेंटिस पोर्टल पर आपको Establishment Search में जाकर गाँधीसागर जल विद्युत गृह गांधीनगर का विकल्प चुनकर योग्य पद के लिए आवेदन करना है।

MPPGCL Bharti 2026 Important Links

Apprentice RegistrationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MP Anganwadi Bharti 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment