MPPSC SES Notification 2025: मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन करे

MPPSC SES Notification 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 32 पदों पर किया जायेगा। MPPSC SES 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2026 है। इस भर्ती के लिए आवेदकों को MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है।

MPPSC SES Notification 2025

विभाग का नामपद का नामकुल पद
जल संसाधन विभागसहायक अभियंता (सिविल)21
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागसहायक अभियंता (सिविल)3
जल संसाधन विभागसहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल)7
कृषि कल्याण एवं विकास विभागसहायक कृषि अभियंता1

MPPSC SES 2025 Salary

विभाग का नामपद का नामसैलरी
जल संसाधन विभागसहायक अभियंता (सिविल)15600–39100 रूपये + 5400 ग्रेड पे
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागसहायक अभियंता (सिविल)लेवल-12 (56100–177500 रूपये)
जल संसाधन विभागसहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल)15600–39100 रूपये + 5400 ग्रेड पे
कृषि कल्याण एवं विकास विभागसहायक कृषि अभियंता15600–39100 रूपये + 5400 ग्रेड पे

MPPSC SES 2025 Educational Qualification

आवेदक के पास संबधित ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPSC SES 2025 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा21 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा40 वर्ष
आयुसीमा की गणना01 जनवरी 2026
अधिकतम आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

MPPSC SES 2025 Application Fees

अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए500/- रूपये
SC/ST/OBC/EWS/PH वर्ग के आवेदकों के लिए250/- रूपये
उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त पोर्टल शुल्क40/- रूपये
सभी आवेदकों के लिए त्रुटि सुधार शुल्क50/- रूपये

MPPSC SES 2025 Important Dates

गतिविधियांतिथि
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि31/12/2025
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि20/01/2026
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि19/02/2026
आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि21/02/2026
3000/- रूपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि27/02/2026
विलम्ब शुल्क आवेदकों के लिए आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि27/02/2026
प्रारंभिक परीक्षा तिथि22/03/2026
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि12/03/2026

MPPSC SES 2025 Selection Process

MPPSC SES 2025 के अंतर्गत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply for MPPSC SES 2025?

  • आपको सबसे पहले MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा इसमें Title वाले कॉलम में Recruitment Advertisement for MPPSC SES 2025 Dated 31/12/2025 के विकल्प के सामने लिंक पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर MPPSC SES 2025 का आवेदन फॉर्म भरे।
  • आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरना है फिर अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • इस तरह आप आसान तरीके से MMPPSC SES 2025 फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है।

MPPSC SES 2025 Important Links

10 जनवरी से आवेदन करे
Official Notification
Official Website

लेटेस्ट पोस्ट: MPPSC Recruitment 2026: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment